आज कल छत्तीसगढ़ में सरकार आदिवासियों की हत्या करने में लगी हुई है
[himanshu kumar ]
छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है
आज कल छत्तीसगढ़ में सरकार आदिवासियों की हत्या करने में लगी हुई है
आदिवासियों को घरों में घुस कर मारा जा रहा है
आयता अपनी बेटी के साथ खाना खा रहा था
उसे पुलिस ने गोली मार दी
भीमा मछली पकड रहा था
पुलिस ने गोली मार दी
पोदिया नाच रहा था
पुलिस नें गोली मार दी
सोनी सोरी आवाज़ उठा रही थी
पुलिस ने उसके गुप्तांगों में पत्थर भर दिए
आज कल छत्तीसगढ़ में सरकार आदिवासियों की हत्या करने में लगी हुई है
आदिवासियों को घरों में घुस कर मारा जा रहा है
आयता अपनी बेटी के साथ खाना खा रहा था
उसे पुलिस ने गोली मार दी
भीमा मछली पकड रहा था
पुलिस ने गोली मार दी
पोदिया नाच रहा था
पुलिस नें गोली मार दी
सोनी सोरी आवाज़ उठा रही थी
पुलिस ने उसके गुप्तांगों में पत्थर भर दिए
कल इस तरह सताये गए आदिवासी इकट्ठा हुए
उन्होंने मुख्य मंत्री रमन सिंह से मिल कर अपनी बात कहने के लिए कलेक्टर से पास बनवाया
उन्होंने मुख्य मंत्री रमन सिंह से मिल कर अपनी बात कहने के लिए कलेक्टर से पास बनवाया
पुलिस नें सारे आदिवासियों को थाने में बंद कर दिया
कल दिन भर सारे आदिवासी थाने में बंद रहे
आदिवासियों ने कलेक्टर वाला पास भी दिखाया
मुख्य मंत्री के जाने के बाद पुलिस बोली जाओ अब जाओ
सोनी सोरी ने विरोध स्वरूप सभी को लेकर दंतेवाडा तक पैदल
जाने का फैसला किया
रात नौ बजे सोनी सोरी ने पैदल मार्च शुरू किया
अभी सोनी ने बताया है की वो अभी दंतेवाडा पहुँचने वाली है
आज सोनी सोरी की कोर्ट में पेशी है
सोनी सोरी पर सरकार द्वारा जो सात फर्जी मुकदमे बनाये गए थे
सोनी उनमें से छह में निर्दोष साबित हो चुकी है
अंतिम बचे हुए एक मामले में आज सोनी सोरी और लिंगा कोड़ोपी पर आरोप तय किये जायेंगे
यह सब देख कर
ऐसा लग रहा है हम आदिवासी दमन का कोई अमेरिकी उपन्यास पढ़ रहे हों
लेकिन यह सब पाप और दमन हमारे सामने हमारे चल रहा है
और हम मुर्दों की तरह चुप हैं
इतिहास हमें कायर लिखेगा
कल दिन भर सारे आदिवासी थाने में बंद रहे
आदिवासियों ने कलेक्टर वाला पास भी दिखाया
मुख्य मंत्री के जाने के बाद पुलिस बोली जाओ अब जाओ
सोनी सोरी ने विरोध स्वरूप सभी को लेकर दंतेवाडा तक पैदल
जाने का फैसला किया
रात नौ बजे सोनी सोरी ने पैदल मार्च शुरू किया
अभी सोनी ने बताया है की वो अभी दंतेवाडा पहुँचने वाली है
आज सोनी सोरी की कोर्ट में पेशी है
सोनी सोरी पर सरकार द्वारा जो सात फर्जी मुकदमे बनाये गए थे
सोनी उनमें से छह में निर्दोष साबित हो चुकी है
अंतिम बचे हुए एक मामले में आज सोनी सोरी और लिंगा कोड़ोपी पर आरोप तय किये जायेंगे
यह सब देख कर
ऐसा लग रहा है हम आदिवासी दमन का कोई अमेरिकी उपन्यास पढ़ रहे हों
लेकिन यह सब पाप और दमन हमारे सामने हमारे चल रहा है
और हम मुर्दों की तरह चुप हैं
इतिहास हमें कायर लिखेगा
No comments:
Post a Comment