कवासी हिड्मे पन्दरह साल की थी
पुलिस नें उस का अपहरण कर लिया
[हिमांशु कुमार ]
कवासी हिड्मे पन्दरह साल की थी
पुलिस नें उस का अपहरण कर लिया
थाने के भीतर हिड्मे के साथ पुलिस वालों ने बलात्कार किया
उसके बाद हिड्मे को सात साल के लिए जेल में डाल दिया
सात साल बाद अदालत ने हिड्मे को निर्दोष कह कर बरी कर दिया
हिड्मे सोनी सोरी के साथ सोनी के घर में गीदम नामके शहर में रहती है
हिड्मे की शादी का सवाल ही पैदा नहीं होता
वह अभी कुछ महीने पहले जेल से रिहा हुई है
बलात्कार के बाद हिड्मे का गर्भाशय बाहर निकल आया था
जेल कैद के दौरान हिड्मे का गर्भाशय निकाल दिया गया था
अभी हिड्मे सोनी सोरी के साथ दिल्ली आयी थी
हिड्मे ने दिल्ली के प्रेस क्लब में अपनी आप बीती सभी को बताई
'दी हिन्दू' नाम के अखबार की खबर पर अनुसूचित आयोग नें पुलिस से
हिड्मे के साथ पुलिस के अत्याचारों पर जवाब माँगा
तो पुलिस ने जवाब दिया है
कि हिड्मे तो कभी जेल गयी ही नहीं
हिड्मे के साथ कभी बलात्कार भी नहीं हुआ
और हिड्मे तो अपनी मर्जी से एक पुलिस वाले से शादी कर के गीदम में रहती है
और यह भी कहा है कि हिड्मे के दो बच्चे भी हैं
मैं इस लेख के साथ अदालत का फैसला लगा रहा हूँ
इस फैसले में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है कि
हिड्मे को छह साल ग्यारह महीने अट्ठाईस दिन जेल में रखा गया
लेकिन पुलिस ने अनुसूचित आयोग को झूठा जवाब दिया है
कि हिड्मे कभी भी जेल नहीं गयी
हो सकता है पुलिस अपना अपराध छिपाने के लिए हिड्मे का दुबारा अपहरण कर के किसी पुलिस वाले के घर में जबरदस्ती रखवा दे
No comments:
Post a Comment