Monday, October 26, 2015

जेलों में किस धर्म के कितने क़ैदी


जेलों में किस धर्म के कितने क़ैदी

  • 1 घंटा पहले
साझा कीजिए
नंबर गेमImage copyrightBBC HINDI
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों से पता चला है कि भारत की जेलों में किस धर्म के कितने क़ैदी बंद हैं.
आंकड़े बताते हैं कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में औसतन 346 क़ैदी हैं.
इनमें सबसे अधिक क़ैदी सिख समुदाय के हैं. संख्या के हिसाब से ईसाई क़ैदी दूसरे और मुसलमान क़ैदी तीसरे नंबर पर हैं.
आंकड़ों की मानें तो हिंदू क़ैदी भारत की जेलों में सबसे कम है जबकि देश में हिंदुओं की आबादी बाक़ी धर्म मानने वालों से कहीं अधिक है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने इस बारे में आंकड़े पिछले ही महीने जारी किए हैं.
नंबर गेमImage copyright
( इंडियास्पेंड की रिसर्च पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

No comments:

Post a Comment