तो यह युद्ध है जनाब
यह युद्ध अभी और लम्बा चलेगा
यह युद्ध अभी और लम्बा चलेगा
[ हिमांशु कुमार ]
छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक दौलत है
इस दौलत पर अमीर कंपनियों की नज़र है
कंपनियों को ये दौलत सरकार दिलवा सकती है
इसलिए सरकार चलाने वाले को पैसा देती हैं
अभी पता चल ही गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक ने विदेशों में खूब पैसा जमा किया है .
क्या आपको पता है सरकार आदिवासियों की ज़मीन जंगल और खनिज कैसे छीनती है ?
सरकार आदिवासियों के घर जलाती है ,पूरे के पूरे गाँव जलाती है .
छत्तीसगढ़ में सरकार ने साढ़े छह सौ गाँव जलाए
हजारों निर्दोष आदिवासियों को जेलों में भर दिया गया
जेलों में इतने ज्यादा आदिवासी हैं कि आदिवासियों के लिए जेल में सोने की भी जगह नहीं है
आदिवासियों को रात में सिर्फ दो घंटे के लिए सोने को मिलता है
जेलों में आदिवासियों को रखने के लिए अब जगह भी नहीं बची है
जेल भेजने से पहले आदिवासी लड़कियों के साथ थाने में बलात्कार किये जाते हैं
पंद्रह साल की आदिवासी लडकी हिड्मे के साथ पुलिस वालों ने थाने में इस बुरी तरह बलात्कार किया की उसका गर्भाशय बाहर आ गया
हिड्मे को सात साल के लिए जेल में डाल दिया गया लेकिन बाद में वह निर्दोष साबित हुई
अन्तर्राष्ट्रीय रेड क्रास संगठन दुनिया भर की जेलों में जा सकता है
लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने रेड क्रास संगठन को नक्सली संगठन कहा और जेलों में जा कर पीड़ितों से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी
सरकार नहीं चाहती की जेलों में बंद आदिवासियों की प्रतारणा की खबर बाहर आये
डाक्टरों की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था डाक्टर विदाउट बार्डर ने आदिवासियों की सेवा करने की कोशिश करी तो इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था को भी सरकार ने नक्सली घोषित कर दिया
हाई कोर्ट के वकील एल्बन टोप्पो ने आदिवासी कार्यकर्ता कोपा कुंजाम की मदद करने की कोशिश करी तो पुलिस ने वकील को थाने में उल्टा लटका कर पीटा
सरकार आदिवासियों को डरा कर गाँव से भगाने के लिए उनकी महिलाओं के साथ पुलिस के द्वारा बलात्कार करवाती है
हमारे पास ढेरों सबूत और पीड़ित महिलाओं के बयान मौजूद हैं
लेधा नामक महिला के साथ पुलिस के अधिकारी कल्लूरी ने एक महीने तक बलात्कार करवाया
पीड़ित महिला लेधा की मदद करने वाले वकील अमरनाथ पांडे की कार में पुलिस वालों ने आग लगा दी , पुलिस ने उलटे वकील पर आठ फर्जी मामले बना दिए
पंद्रह साल की मीना खलको के साथ पुलिस वालों ने सामूहिक बलात्कार किया और उसे गोली मार दी
जांच रिपोर्ट में पुलिस द्वारा बलात्कार की पुष्टी हो चुकी है
लेकिन रमन सिंह सरकार ने एक भी पुलिस वाले को गिरफ्तार नहीं किया
पुलिस फंसेगी तो कम्पनियों के लिए ज़मीन कौन छीनेगा ?
इसलिए सरकार पुलिस को नहीं फंसने देती .
सोनी सोरी ने आदिवासियों के ऊपर होने वाले ज़ुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठाई तो पुलिस ने उसके गुप्तांगों में पत्थर भर दिए
पत्थर भरने वाले पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति नें वीरता पुरस्कार दिया
आदिवासी पत्रकार लिंगा कोड़ोपी के मलद्वार में पुलिस द्वारा मिर्चें भर दी गयीं
आदिवासियों के ऊपर ज़ुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठाने के कारण डाक्टर बिनायक सेन को फर्जी मुकदमें में फंसा कर उम्र कैद की सज़ा दिलवा दी
आदिवासियों के ऊपर होने वाले ज़ुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठाने के कारण हिमांशु कुमार के आश्रम पर बुलडोज़र चला दिया गया और उन्हें छत्तीसगढ़ छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया
अभी हाल ही में संतोष यादव नाम के एक पत्रकार को आदिवासियों के पक्ष में लिखने की वजह से फर्जी मामले में फंसा कर जेल में डाल दिया गया
आदिवासियों को कानूनी मदद देने के लिए अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़ कर शालिनी भारत आयी
उसने आदिवासियों की मदद करने के लिए कानून की पढ़ाई करी
वकील बन कर शालिनी ने कुछ और युवा वकीलों को साथ में लिया और बस्तर में जाकर आदिवासियों की मदद करने लगी
पुलिस ने इन महिला वकीलों के मुकदमे लड़ने पर रोक लगाने के लिए स्थानीय बार एसोसियेशन पर दबाव डाल कर अब इनके मुकदमे लड़ने पर रोक लगवा दी है
आदिवासियों की मदद करने वाले हर व्यक्ति या संगठन पर सरकार हमला कर रही है
सरकार का मुखिया देश के जंगल खदानें और नदियों को बेच कर पैसा कमाने में लगा हुआ है
यही है विकास का असली माडल
आप इन्हीं क्रूर और लालची लोगों को वोट देते हैं
गांधी ने कहा था कि अगर भारत अंग्रेजों के विकास के माडल को अपनाता है
तो एक दिन भारत अपने ही नागरिकों के साथ युद्ध करेगा
तो यह युद्ध है जनाब
यह युद्ध अभी और लम्बा चलेगा
आपके सिपाही इस युद्ध के सिर्फ मोहरे हैं
जो अमीरों के लिए इस देश के खिलाफ युद्ध कर रहे हैं
युद्ध लड़ने वाले आपको इस लड़ाई से अनभिज्ञ रखना चाहते हैं
इसलिए आपको गाय के गोबर में उलझा देते हैं
और खुद मलाई चाटते हैं
आपके बच्चे इस युद्ध को आगे बढ़ाएंगे
वो इन लुटेरी कंपनियों के मुलाजिम बनेंगे
वो इन कंपनियों के लिए काम करने वाले नेताओं को विकास के नाम पर वोट देंगे
लड़ाई चलती रहेगी
कुछ लोग जो इस तरफ नहीं होंगे
वे विकास विरोधी कहे जायेंगे
उन्हें देशद्रोही घोषित कर दिया जाएगा
इस दौलत पर अमीर कंपनियों की नज़र है
कंपनियों को ये दौलत सरकार दिलवा सकती है
इसलिए सरकार चलाने वाले को पैसा देती हैं
अभी पता चल ही गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक ने विदेशों में खूब पैसा जमा किया है .
क्या आपको पता है सरकार आदिवासियों की ज़मीन जंगल और खनिज कैसे छीनती है ?
सरकार आदिवासियों के घर जलाती है ,पूरे के पूरे गाँव जलाती है .
छत्तीसगढ़ में सरकार ने साढ़े छह सौ गाँव जलाए
हजारों निर्दोष आदिवासियों को जेलों में भर दिया गया
जेलों में इतने ज्यादा आदिवासी हैं कि आदिवासियों के लिए जेल में सोने की भी जगह नहीं है
आदिवासियों को रात में सिर्फ दो घंटे के लिए सोने को मिलता है
जेलों में आदिवासियों को रखने के लिए अब जगह भी नहीं बची है
जेल भेजने से पहले आदिवासी लड़कियों के साथ थाने में बलात्कार किये जाते हैं
पंद्रह साल की आदिवासी लडकी हिड्मे के साथ पुलिस वालों ने थाने में इस बुरी तरह बलात्कार किया की उसका गर्भाशय बाहर आ गया
हिड्मे को सात साल के लिए जेल में डाल दिया गया लेकिन बाद में वह निर्दोष साबित हुई
अन्तर्राष्ट्रीय रेड क्रास संगठन दुनिया भर की जेलों में जा सकता है
लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने रेड क्रास संगठन को नक्सली संगठन कहा और जेलों में जा कर पीड़ितों से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी
सरकार नहीं चाहती की जेलों में बंद आदिवासियों की प्रतारणा की खबर बाहर आये
डाक्टरों की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था डाक्टर विदाउट बार्डर ने आदिवासियों की सेवा करने की कोशिश करी तो इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था को भी सरकार ने नक्सली घोषित कर दिया
हाई कोर्ट के वकील एल्बन टोप्पो ने आदिवासी कार्यकर्ता कोपा कुंजाम की मदद करने की कोशिश करी तो पुलिस ने वकील को थाने में उल्टा लटका कर पीटा
सरकार आदिवासियों को डरा कर गाँव से भगाने के लिए उनकी महिलाओं के साथ पुलिस के द्वारा बलात्कार करवाती है
हमारे पास ढेरों सबूत और पीड़ित महिलाओं के बयान मौजूद हैं
लेधा नामक महिला के साथ पुलिस के अधिकारी कल्लूरी ने एक महीने तक बलात्कार करवाया
पीड़ित महिला लेधा की मदद करने वाले वकील अमरनाथ पांडे की कार में पुलिस वालों ने आग लगा दी , पुलिस ने उलटे वकील पर आठ फर्जी मामले बना दिए
पंद्रह साल की मीना खलको के साथ पुलिस वालों ने सामूहिक बलात्कार किया और उसे गोली मार दी
जांच रिपोर्ट में पुलिस द्वारा बलात्कार की पुष्टी हो चुकी है
लेकिन रमन सिंह सरकार ने एक भी पुलिस वाले को गिरफ्तार नहीं किया
पुलिस फंसेगी तो कम्पनियों के लिए ज़मीन कौन छीनेगा ?
इसलिए सरकार पुलिस को नहीं फंसने देती .
सोनी सोरी ने आदिवासियों के ऊपर होने वाले ज़ुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठाई तो पुलिस ने उसके गुप्तांगों में पत्थर भर दिए
पत्थर भरने वाले पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति नें वीरता पुरस्कार दिया
आदिवासी पत्रकार लिंगा कोड़ोपी के मलद्वार में पुलिस द्वारा मिर्चें भर दी गयीं
आदिवासियों के ऊपर ज़ुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठाने के कारण डाक्टर बिनायक सेन को फर्जी मुकदमें में फंसा कर उम्र कैद की सज़ा दिलवा दी
आदिवासियों के ऊपर होने वाले ज़ुल्मों के खिलाफ आवाज़ उठाने के कारण हिमांशु कुमार के आश्रम पर बुलडोज़र चला दिया गया और उन्हें छत्तीसगढ़ छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया
अभी हाल ही में संतोष यादव नाम के एक पत्रकार को आदिवासियों के पक्ष में लिखने की वजह से फर्जी मामले में फंसा कर जेल में डाल दिया गया
आदिवासियों को कानूनी मदद देने के लिए अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़ कर शालिनी भारत आयी
उसने आदिवासियों की मदद करने के लिए कानून की पढ़ाई करी
वकील बन कर शालिनी ने कुछ और युवा वकीलों को साथ में लिया और बस्तर में जाकर आदिवासियों की मदद करने लगी
पुलिस ने इन महिला वकीलों के मुकदमे लड़ने पर रोक लगाने के लिए स्थानीय बार एसोसियेशन पर दबाव डाल कर अब इनके मुकदमे लड़ने पर रोक लगवा दी है
आदिवासियों की मदद करने वाले हर व्यक्ति या संगठन पर सरकार हमला कर रही है
सरकार का मुखिया देश के जंगल खदानें और नदियों को बेच कर पैसा कमाने में लगा हुआ है
यही है विकास का असली माडल
आप इन्हीं क्रूर और लालची लोगों को वोट देते हैं
गांधी ने कहा था कि अगर भारत अंग्रेजों के विकास के माडल को अपनाता है
तो एक दिन भारत अपने ही नागरिकों के साथ युद्ध करेगा
तो यह युद्ध है जनाब
यह युद्ध अभी और लम्बा चलेगा
आपके सिपाही इस युद्ध के सिर्फ मोहरे हैं
जो अमीरों के लिए इस देश के खिलाफ युद्ध कर रहे हैं
युद्ध लड़ने वाले आपको इस लड़ाई से अनभिज्ञ रखना चाहते हैं
इसलिए आपको गाय के गोबर में उलझा देते हैं
और खुद मलाई चाटते हैं
आपके बच्चे इस युद्ध को आगे बढ़ाएंगे
वो इन लुटेरी कंपनियों के मुलाजिम बनेंगे
वो इन कंपनियों के लिए काम करने वाले नेताओं को विकास के नाम पर वोट देंगे
लड़ाई चलती रहेगी
कुछ लोग जो इस तरफ नहीं होंगे
वे विकास विरोधी कहे जायेंगे
उन्हें देशद्रोही घोषित कर दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment