Monday, October 12, 2015

पत्रकार संतोष की गिरफ्तारी पर सरकार को नोटिस, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

पत्रकार संतोष की गिरफ्तारी पर सरकार को नोटिस, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान








Posted:IST   Updated:IST
प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे पत्रकारों ने संतोष यादव ��"र सोमारू नाग की गिरफ्तारी को षड़यंत्र बताते हुए दोनों की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।
रायपुर. पत्रकार संतोष यादव पर पुलिस ज्यादती की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया। आयोग ने मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आयोग में केंद्रीय जोन-1 के विशेष संपर्ककर्ता प्रो.सचिंद्र नारायण ने बताया, संतोष यादव की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी को लेकर सरकार का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
आयोग की टीम संतोष की पत्नी व बेटियों से बात करेगी। 27-28 अक्टूबर को जांच टीम राजधानी आ सकती है। पत्रकार संगठन से अजय और सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा ने भी आयोग को विभिन्न रिपोर्ट और संतोष की गिरफ्तारी से जुड़े तथ्य भेजे हैं। बस्तर आईजी कल्लूरी के खिलाफ मानवाधिकार हनन के पुराने मामले भी भेजे गए हैं।

पुलिस की� कहानी पर संदेह

अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर संतोष की गिरफ्तारी के लिए गढ़ी गई पुलिस की कहानी शक के दायरे में है। आयोग ने कड़ी आपत्ति की है कि संतोष को घर से ले जाने के दो दिनों बाद पुलिस ने उन्हें अदालत में क्यों पेश किया।� इसके अलावा बिना विस्फोटकों और हथियारों की बरामदगी के लगाई गईं आम्र्स और विस्फोटक अधिनियम की धाराएं भी सवालों के घेरे में हैं।

रिहाई के राज्यपाल को ज्ञापन

पत्रकार संतोष यादव की रिहाई के लिए संयुक्त पत्रकार संघर्ष समिति ने राज्यपाल बलरामदास टंडन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे पत्रकारों ने संतोष यादव और सोमारू नाग की गिरफ्तारी को षड़यंत्र बताते हुए दोनों की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।

माओवादियों के खिलाफ रात में भी चलेगा अभियान

माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान अब रात में भी चलेगा। इसके लिए जरूरी संसाधन व तकनीक मुहैया कराई जा रही है। अभियान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार सोमवार को बस्तर पहुंचे। उनके साथ डीजीपी एएन उपाध्याय और एडीजी माओवादी ऑपरेशन आरके विज भी दंतेवाड़ा और सुकमा गए। विजय कुमार रात को सीआरपीएफ के शिविर में ही रुके।

No comments:

Post a Comment