कल्लूरी नें आयता को बुला कर कहा तू नक्सली बन कर मेरे सामने आत्म समर्पण कर
आयता एक आदिवासी युवक है
आयता छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में रहता है
आयता के इलाके में सरकार आदिवासियों की ज़मीनों को छीन कर बड़ी कंपनियों को देने में लगी हुई है
आदिवासी सरकार का विरोध करने की हिम्मत ना करें इसलिए आदिवासियों को डराने के लिए सरकार आदिवासियों पर हमले करती रहती है
पुलिस के बड़े अफसर कल्लूरी नें आयता को बुला कर कहा तू नक्सली बन कर मेरे सामने आत्म समर्पण कर
इससे मुझे इनाम मिलेगा और तुझे कुछ दिनों बाद मैं रिहा कर दूंगा
आयता नें कहा कि साहब क्या मेरे खिलाफ़ पुलिस के पास कोई शिकायत या केस है तो ज़रूर मुझे पकड़ लीजिए
लेकिन आप मुझे फर्ज़ी आत्म समर्पण करने के लिए क्यों कह रहे हैं ?
एक सप्ताह के बाद पुलिस आयता के घर पहुँची
आयता घर पर नहीं था
पुलिस नें आयता की पत्नी का अपहरण कर लिया
विरोध में पन्द्रह हजार आदिवासियों नें थाना घेर लिया
तीन दिन तक आदिवासियों नें थाने को घेर कर रखा
तीन दिन बाद घबरा कर सरकार नें आयता की पत्नी आदिवासियों को को वापिस सौंप दिया
सोनी सोरी ने आयता के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रेस वार्ता करी
सोनी सोरी नें दहाड़ कर कहा यह रहा आयता
पुलिस में दम है तो इसे पकड़ कर दिखाए
इसके बाद आयता सर्वजनिक जीवन में भाग लेता रहा
आदिवासियों की एक बड़ी रैली में भाग लेने के बाद आयता अपने गाँव लौट रहा था
पुलिस नें अपनी पुरानी बेईज्ज़ती का बदला लेने के लिए आयता को पकड़ लिया
पुलिस नें आयता पर नक्सलवादी होने के पांच फर्ज़ी केस बना दिए
जेल में पुलिस अधिकारी कल्लूरी आयता से कहता था
कि सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन ना करने का वादा करो तो तुम्हें छोड़ देंगे
सोनी सोरी नें आयता को छुड़ाने के लिए कानूनी प्रयत्न शुरू कर दिए
आज आयता को सभी मामलों मे ज़मानत मिल गयी है
आयता आज फिर से अपने गाँव के आदिवासियों के बीच काम करने के लिए आज़ाद हो गया है
आदिवासियों का शानदार संघर्ष ज़िन्दाबाद
कारपोरेट और सरकारी लूट- दमन मुर्दाबाद
कारपोरेट और सरकारी लूट- दमन मुर्दाबाद
No comments:
Post a Comment