यह भारत पकिस्तान की सीमा का नहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले के अरनपुर का है
यह भारत पकिस्तान की सीमा का नहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले के अरनपुर का है | खुद छत्तीसगढ़ सरकार ने अरनपुर थाने के पास जगरगुंडा की ओर जाने वाली सड़क को ब्लाक कर रखा है और यहाँ की पुलिस इधर से आने जाने वालों के साथ ऐसा व्यवहार करती है , मानो वे किसी और देश में आ रहें हैं या जा रहें हैं | यहाँ के थानेदार तम्बोली ने हमें बताया कि --" यहाँ से भारत सरकार की सीमा समाप्त हो जाती है , आगे जनताना सरकार है , और हम आगे अपनी रिस्क में ही जा सकते हैं | " निलेवाया ग्राम इसी थाने केअंतर्गत आता है , जहाँ हाल में ही पुलिस ने एक ग्रामीण माडवी भीमा को मुठभेड़ के नामपर मार डाला और बिना पोस्टमार्टम के लाश जलाने के लिए मजबूर कर दिया | दूसरी तस्वीर पुलिस की निर्मम गोली के शिकार माडवी भीमा के पुत्र रवि माडवी की है , जो अब अपने स्कूल नहीं लौटना चाहता | पालनार में कक्षा सातवी की पढ़ाई छोड़ अपनी तीन बहनों सहित रवि की आँखों में एक आग दिखाई दे रहा है , जो उस निर्मम और अत्याचारी पुलिस अधिकारी को जवाब है जिसके बस्तर में पदस्थ होने के बाद नक्सलवाद में सैकड़ों गुना बढ़ोत्तरी हुई है |
[ कमल शुक्ल की पोस्ट ]
No comments:
Post a Comment