Tuesday, June 23, 2015

नन के साथ दुराचार का मामला ,ईसाई समाज ने निकाली मौन रैली, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम




नन के साथ दुराचार का मामला ,ईसाई समाज ने निकाली मौन रैली, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम






रायपुर. राजधानी में मिशनरी अस्पताल में नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में ईसाई समाज ने रविवार को मौन रैली निकाली। राजभवन जा रही रैली को पुलिस बल ने काली मंदिर के पास रोक दिया। ईसाई समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
घटना के दूसरे दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं पुलिस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ, पीडि़त नर्स का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब है कि राजधानी में मंडीगेट स्थित एक मिशनरी अस्पताल में नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने शुक्रवार देर रात को अस्पताल के हॉस्टल में घुसकर 40 वर्षीय नर्स के हाथ-पांव बांधकर गैंगरेप किया और भाग निकले।
बेखौफ वारदात के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए। किश्चियन समाज सहित विभिन्न संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जुलूस निकाला। आक्रोशितों ने लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मा
-


No comments:

Post a Comment