Sunday, June 7, 2015

ग्राम बरकुटा में में महिलाओं ने बंद कराया कुसमुंडा खदान का काम

ग्राम बरकुटा में में 

महिलाओं ने बंद कराया कुसमुंडा खदान का काम

 


कोरबा (निप्र) कुसमुंडा खदान में बारिश के पहले नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है ग्राम बरकुटा की महिलाओं ने खदान पहुंचकर काम बंद करा दिया उनका कहना है कि पहले नौकरी प्रदान की जाए, उसके बाद आगे कार्य करने दिया जाएगा समझाइश दिए जाने के बाद महिलाएं वापस लौट गईं

एसईसीएल कुसमुंडा खदान में उत्खनन कार्य वर्तमान में बरकुटा ग्राम क्षेत्र में किया जा रहा है खदान में समाहित जमीन के एवज में भू-विस्थापितों को अब तक नौकरी नहीं मिली है इससे भू-विस्थापितों में नाराजगी व्याप्त है कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा शनिवार को खदान के पास नाला बनाने के लिए गड्ढा खोदने का कार्य कराया जा रहा था तभी ग्राम की काफी संख्या में महिलाएं पहुंच कर काम बंद करा दिया। 
घटना की जानकारी मिलने पर नोडल अधिकारी एसएस चौहान, यूके गुप्ता, बीके पांडेय सहित सुरक्षाकर्मी स्थल पर पहुंचे और महिलाओं के साथ वार्ता की महिलाओं ने पहले जमीन के एवज में नौकरी देने की मांग की उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और जमीन अधिग्रहण के बाद अब एसईसीएल द्वारा गड्ढा खोदने का कार्य भी शुरू कर दिया। 
अधिकारियों ने महिलाओं को काफी समझाइश दी कि नौकरी देने की प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही नौकरी प्रदान की जाएगी नाला निर्माण खदान में पानी नहीं भरने के लिए किया जा रहा है नाला नहीं बनाए जाने से बरसात में पानी खदान में समा जाएगा समझाइश देने के बाद महिलाएं पीछे हट गईं और खदान में नाला निर्माण कार्य पुनः आरंभ हो सका.

No comments:

Post a Comment