तोकापाल में झरने का पानी पी रहे झिटकागुड़ा के ग्रामीण
निस्तारी के लिए गांव में तालाब और कुएं भी नहीं ,नल-जल योजना नहीं पहुंची आश्रित गांव मेंपेयजल के लिए मीलों लम्बा सफर
तोकापाल (निप्र) भीषण गर्मी में ब्लॉक के गांवों में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है उन गांवों की स्थिति सर्वाधिक खराब है जो ड्राइजोन इलाके में हैं और गांव में हैण्डपंप काम नहीं कर रहे हैं इंसान प्यास बूझाने के लिए चट््टानों के बीच से निकल रहे झरन पानी का सहारा ले रहे हैं वहीं मवेशी पानी की किल्लत की वजह से परेशान भटक रहे हैं
तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय से महज ७ किमी दूर ग्राम पंचायत राजूर के आश्रित ग्राम झिटकागुड़ा में झरन पानी ही लोगों के लिए भीषण गर्मी में पानी की समस्या का एकमात्र समाधान है ग्रामीण खेत में चट््टानों के बीच महज ६-७ फीट गड््ढ़ा खोदकर झरने का पानी एकत्र कर उसे निथार कर पीने के पानी के ヒप में उपयोग कर रहे हैं झिटकागुड़ा ही नहीं राजूर पंचायत के आश्रित धुरवापारा, उरापारा, मुसरीगुड़ा के ग्रामीण भी इसी प्राकृतिक जल स्त्रोत पर निर्भर हैं पर उन्हें झिटकागुड़ा से पानी ले जाने में चिलचिलाती धूप में मीलों सफर तय करना पड़ रहा हैं \
प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी निकाल रही महिलाएं पार्वती, रूकमनी, सुकदेई, गोंची, तुलसावती ने नईदुनिया को बताया कि झिटकागुड़ा में दो-तीन बोर फेल हो गए क्रशर प्लांट के पास तीन हैण्डपंप हैं जो खराब पड़े हैं धुरवापारा, उरापारा, लमानगुड़ा में हैण्डपंप ही नहीं है
प्रस्ताव में नलजल योजना- महिलाओं ने बताया कि पंचायत की ओर से सोररास राजूर सहित झिटकागुड़ा को भी नलजल योजना के प्रस्ताव में शामिल किया गया था परंतु इस योजना के तहत पाइप लाइन झिटकागुड़ा में नहीं बिछाया गया है जिस वजह से ग्रामीण गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं
टैंकर लगे निर्माण कार्यों में , तोकापाल ब्लॉक में पीएचई के पानी टैंकर सहित विधायक निधि से करीब ३० पानी टैंकरों का वितरण किया गया है पर ये पानी टैंकर भी लोगों की प्यास बूझाना छोड़ शासकीय निर्माण कार्यों में संलग्न नजर आ रहे हैं ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वे पैसे देकर टैंकर का पानी रोज पीयेंतोकापाल चट्टानों से आ रहा झरन का पानी भी एकत्रित करने मजबूर हैं ग्रामीणतोकापाल गंदे पानी को निथार कर किया जा रहा सेवन (दांए) गांव के हैण्डपंप खराब पड़े हैंतोकापाल कुएं में जुट रही महिलाओं की भीड़तोकापाल सार्जजनिक नल बेकार पड़ेपीएचई विभाग सहित लोक सुराज, जनसमस्या निवारण शिविर, ग्राम सभा सभी जगह पानी के लिए वर्षों से आवेदन करते आ रहे हैं लेकिन हमारी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है - श्रीमती कमला,पंच वार्ड क्रमांक १५,
झिटकागुड़ाबिगड़े हैण्डपंप तत्काल बनाए जाएंगे पानी की समस्या जिन इलाकों में आ रही है वहां वस्तु स्थिति की जांच कर विभागीय कार्ययोजना के अंतर्गत विकल्प ढ़ूंढ़ा जाएगा-डीके सिंघल, एसडीओ
पीएचईनलजल योजना का पाइप लाइन क्रशर प्लाांट के पास चढ़ाव में फूटने के कारण बंद है झिटकागुड़ा, धुरवापारा, उरापारा, मुसरीगुड़ा, लमानगुड़ा में कुएं, तालाब भी नहीं है इस वजह से पेयजल सहित निस्तारी जल की गंभीर समस्या ग्रामीण वर्षों झेल रहे हैं इस संबंध में लगातार उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा रहा है -बुधराम मौर्य सरपंच राजू निस्तारी के लिए गांव में तालाब और कुएं भी नहीं।
| ||
This Blog is dedicated to the struggling masses of India. Under the guidance of PUCL, Chhattisgarh, this is our humble effort from Chhattisgarh to present the voices of the oppressed people throughout India and to portray their daily struggles against the plunder and pillage that goes on against them throughout the country.
Tuesday, June 2, 2015
तोकापाल में झरने का पानी पी रहे झिटकागुड़ा के ग्रामीण-पेयजल के लिए मीलों लम्बा सफर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment