Wednesday, June 3, 2015

मैनपाट [अम्बिकापुर ] में गरीबों के राशन पर डाका

मैनपाट [अम्बिकापुर ] में गरीबों के राशन पर डाका

हर सोसायटी में चोरी छिपे तौलमैनपाट क्षेत्र के राशन दुकानों में हितग्राहियों को राशन व कैरोसिन चोरीछिपे तौल कर वितरण किए जाने की शिकायत नायब तहसीलदार की जांच में सही साबित हुई नायब तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने नईदुनिया को बताया कि मंगलवार को जिन चार उचित मूल्य राशन दुकानों की उन्होंने जांच की उन चारों दुकानों मे इलेक्ट्रानिक तौल मशीन को दुकान के भीतर ऐसे स्थान पर लगाया गया था,जहां से हितग्राही यह देख ही नहीं सकता था कि उसे कितना किलो राशन तौल कर दिया जा रहा है यही वजह है कि राशन दुकान संचालकों को स्वार्थ सिद्घी का मौका मिल रहा था और वे हितग्राहियों के राशन में कटौती कर उन्हें कम राशन वितरित कर रहे थे नायब तहसीलदार ने स्वयं खड़े रहकर सभी दुकानों के इलेक्ट्रानिक तौल मशीन को ऐसे स्थान पर लगवाया,जहां हितग्राही भी यह देख सके कि उसे कितना खाद्यान्न दिया जा रहा है


केसरा में आधा राशन और कैरोसिन का वितरण

एक साथ दो महीने का दिया जा रहा खाद्यान्न

सात किलो चावल मार दिया था संचालक ने


एक-एक किलो शक्कर और एक-एक लीटर कैरोसिन दे किया जा रहा  था ,आदिवासी बालक की मौत के बाद पीडीएस में सुधार हेतु प्रशासनिक कवायद

चार उचित मूल्य राशन दुकानों की जांच में बड़ी गड़बड़ी उजागर, सात-सात किलो तक कम चावल दिया जा रहा हितग्राहियों को


 


Click here to enlarge image
अंबिकापुर(निप्र) मैनपाट के खालपारा निवासी आदिवासी बालक शिवकुमार मांझी की मौत के बाद मैनपाट इलाके में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बदहाल व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों को देखते हुए जिला प्रशासन अब राशन वितरण व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त करने अभियान की शुरूआत कर दी है राशन दुकानों की छापामार शैली की जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता भी उजागर होने लगा है

गरीब जरूरतमंदों के राशन में डाका का मामला मंगलवार को नायब तहसीलदार की जांच में उजागर हुआ कलेक्टर के व्यक्तिगत प्रयासों से मैनपाट के सभी राशन दुकानों में जून महीनें में दो माह का खाद्यान्न आबंटित कराए जाने के बावजूद हितग्राहियों को पूरा अनाज देने में आनाकानी तथा तौल में गड़बड़ी कर गरीबों का हक मारा जा रहा है मंगलवार को चार उचित मूल्य राशन दुकानों की जांच में मिली गड़बड़ी को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर सरगुजा को भेजी जा रही है विदित हो कि मैनपाट के खालपारा निवासी आदिवासी बालक शिवकुमार मांझी की पिछले दिनों पिता से बिछड़ने के बाद मौत हो गई थी लू, भूख और प्यास से हुई बालक की मौत के बाद एक ओर जहां इसे राजनैतिक रूप देने की कोशिश की गई थी,वहीं कांग्रेस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बदहाली की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्देश दिया था। 
मैनपाट में निवासरत मांझी, मझवार आदिवासियों के नाम पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कमाई का बड़ा जरिया बना लेने की भी शिकायतें सामने आनी शुरू हो गई थी आरोप लग रहा था कि हितग्राहियों के राशन और कैरोसिन मे कटौती कर उचित मूल्य दुकान के संचालकों द्वारा अवैध कमाई की जा रही है अधिकांश अशिक्षित मांझी, मझवार समाज को शासन की महत्वकांक्षी योजना से वंचित कर पीडीएस व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया है सतत निगरानी के अभाव में जरूरतमंदों को राशन से वंचित किए जाने की शिकायत भी सामने आ रही थी हालांकि आदिवासी बालक शिवकुमार मांझी की मौत का मामला अब लगभग शांत हो चुका है परंतु शिवकुमार की मौत के बाद व्यवस्था में उठे सवालों की छानबीन और राशन वितरण व्यवस्था को शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है.
हर सोसायटी में चोरी छिपे तौल 
मैनपाट क्षेत्र के राशन दुकानों में हितग्राहियों को राशन व कैरोसिन चोरीछिपे तौल कर वितरण किए जाने की शिकायत नायब तहसीलदार की जांच में सही साबित हुई नायब तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने नईदुनिया को बताया कि मंगलवार को जिन चार उचित मूल्य राशन दुकानों की उन्होंने जांच की उन चारों दुकानों मे इलेक्ट्रानिक तौल मशीन को दुकान के भीतर ऐसे स्थान पर लगाया गया था,जहां से हितग्राही यह देख ही नहीं सकता था कि उसे कितना किलो राशन तौल कर दिया जा रहा है यही वजह है कि राशन दुकान संचालकों को स्वार्थ सिद्घी का मौका मिल रहा था और वे हितग्राहियों के राशन में कटौती कर उन्हें कम राशन वितरित कर रहे थे नायब तहसीलदार ने स्वयं खड़े रहकर सभी दुकानों के इलेक्ट्रानिक तौल मशीन को ऐसे स्थान पर लगवाया,जहां हितग्राही भी यह देख सके कि उसे कितना खाद्यान्न दिया जा रहा है
नायब तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत केसरा स्थित उचित मूल्य के राशन दुकान से खुलेआम हितग्राहियों के राशन और कैरोसिन में कटौती कर वितरण किया जा रहा था उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई हितग्राही ऐसे मिले जिन्हें सिर्फ एक-एक किलो शक्कर और एक-एक लीटर कैरोसिन देकर विदा करने की तैयारी की जा रही थी उन्होंने बताया कि जब दुकान संचालक से कारण जानने की कोशिश की गई तो उसके द्वारा दलील दी जाने लगी कि अधिकांश मांझी हितग्राही एक-एक किलो शक्कर और कैरोसिन की ही मांग करते हैं कई हितग्राही ऐसे रहते हैं जो सोसायटी तक पहुंचते ही नहीं परंतु जब नायब तहसीलदार ने हितग्राहियों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें यह जानकारी ही नहीं है कि उनके नाम से कितना राशन और कैरोसिन आबंटित किया जाता है
 नायब तहसीलदार ने कोटा के अनुरूप सभी हितग्राहियों को राशन और कैरोसिन उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश देते हुए जांच के दौरान हितग्राहियों को उनके कोटे के अनुरूप उनका राशन भी उपलब्ध कराया।मैनपाट विकासखंड में राशन वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है साथ ही हितग्राहियों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है मैनपाट के कई गांव ऐसे हैं जहां बरसात के दिनों में आवागमन बेहद कष्टकर हो जाता है यहीं वजह है कि कलेक्टर ऋतु सैन ने व्यक्तिगत पहल कर मैनपाट के सभी उचित मूल्य राशन दुकानों में एक साथ दो महीने का खाद्यान्न उपलब्ध करा कर हितग्राहियों को वितरण करने की व्यवस्था की गई है जून महीने में उचित मूल्य राशन दुकान में पहुंचने वाले हितग्राहियों को जुलाई माह का खाद्यान्न भी वितरण कराने का निर्देश है,परंतु अशिक्षा और गरीबी का हवाला देकर कतिपय उचित मूल्य राशन दुकान संचालकों द्वारा मांझी, मझवार समुदाय के हितग्राहियों के राशन को अवैध कमाई का बड़ी जरिया बना लिया गया है नायब तहसीलदार मायानंद चंद्रा का कहना है कि राशन दुकानों की नियमित जांच की जाएगी, जहां भी अव्यवस्था उजागर होगी वहां नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत सरभंजा स्थित उचित मूल्य राशन दुकान की जांच में भी बड़ी अनियमितता उजागर हुई यहां सीधे-सीधे एक हितग्राही के कोटे का सात किलो चावल डकारने की पूरी तैयारी कर ली गई थी नायब तहसीलदार मायानंद चंद्रा जब सरभंजा उचित मूल्यराशन दुकान में पहुंचे तो वहां एक महिला हितग्राही चावल लेकर जाने की तैयारी कर रही थी उसके परिवार में तीन सदस्य हैं एक माह का २१ किलो और दो माह का ४२ किलो चावल उसे मिलना चाहिए था राशन दुकान संचालक द्वारा उसे उपलब्ध कराए गए चावल की जब दुबारा तौल कराई गई तो सिर्फ ३५ किलो चावल ही मिला सात किलो चावल राशन कार्डधारी को कम दिया गया था नायब तहसीलदार ने इस अव्यवस्था पर जब फटकार लगानी शुरू की तो संचालक दलील देने लगा कि राशन तौल करने वाला कम उम्र का किशोर है नायब तहसीलदार ने बताया कि राशन तौल करने वाला किशोर नवमीं का छात्र था उसे तत्काल हटाकर मांझी समाज की शिक्षित महिलाओं को राशन तौल के कार्य में लगाने का निर्देश दिया गया सरभंजा सोसायटी में दो माह से शक्कर वितरण न होने की भी शिकायत सामने आई है.
मंगलवार को मैने नर्मदापुर, बरिमा, केशरा, सरभंजा के उचित मूल्य राशन दुकानों की जांच की नर्मदापुर और बरिमा राशन दुकान में दस्तावेजों का संधारण सही तरीके से नहीं पाया गया केसरा में हितग्राहियों को एक-एक किलो शक्कर व एक-एक लीटर मिट्टीतेल वितरित करना पाया गया सरभंजा में राशन वितरण में भारी अनियमितता और अव्यवस्था तथा कम राशन देने का मामला उजागर हुआ है जांच रिपोर्ट कलेक्टर सरगुजा को भेजी जा रही है सभी उचित मूल्य राशन दुकानों की छापामार शैली में नियमित जांच की जाती रहेगी
मायानंद चंद्र नायब तहसीलदार, मैनपाट 
[नईदुनिया रिपोर्ट ]

No comments:

Post a Comment