हिन्दू धर्म रक्षा मंच द्वारा सम्मलेन में भड़काऊ टिप्पणी से जशपुर में विवाद की स्थिति
मंडराया विवादों का साया
हिंदू धर्म रक्षा मंच द्वारा नगर के गम्हरिया आम बगीचा में आयोजित सम्मेलन विवादों में घिर गया है सम्मेलन के वक्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता समेत विभिन्न धमोर्ं के संबंध में की गई आपत्ति जनक बयान से लोगों में आक्रोश है कहा जा रहा है कि सम्मेलन १४ अप्रैल को इसी स्थान पर अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित सभा में हिंदू धर्म पर की गई टिप्पणी का जवाब है सम्मेलन में जिले के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए
राष्ट्रपिता समेत धर्म पर दिए गए भाषण से आक्रोश, ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में जुटे हिंदू समाज के लोग
जशपुरनगर (निप्र) हिंदू धर्म रक्षा मंच द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने एक पखवाड़े से तैयारी की जा रही थी मंगलवार की दोपहर सम्मेलन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग पहुंचने लगे हाथों में भगवा झंडा लेकर ग्रामीण हिंदूत्व के नारे लगा रहे थे.
आयोजकों द्वारा सभा स्थल पर ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीतघरा से आई कामाख्या सिंह ने कहा कि हिंदू समाज में प्रचलित परम्पराओं के टूटने से समाज कमजोर हुआ है रियासत काल मं प्रचलित रीति-रिवाजों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर से इन परम्पराओं को पुर्नजीवित किया जाना चाहिए तपकरा क्षेत्र के डीडीसी अजय शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म हिंसा में विश्वास नहीं करता इतिहास से यह बात साबित होती है कि विदेशियों ने हिंदू धर्म को मिटाने के लिए दर्जनों बार भारत में हमले किए है, लेकिन हिंदू धर्म आज भी कायम है उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि इस प्रकार का कोई आक्रमण किसी दूसरे धर्म पर हुआ होता तो उसका वजूद ही खत्म हो गया होता श्री सिंह ने कहा कि अब भी हिंदू धर्म पर कई तरह का आक्रमण किया जा रहा है ,
अब अगर धर्म और समाज को बचाना है तो ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा बिसरा राम यादव ने कहा कि सेवा के नाम पर धर्मातंरण की साजिश रची जा रही है यदि हिंदू समाज कमजोर हुआ तो एक बार फिर देश की अखंडता खतरे में पड़ सकती है कार्यक्रम में राम कृष्ण आश्रम के स्वामी ज्योर्तिमयानंद, आरएसएस के बिसराराम यादव, राजेन्द्र अग्रवाल, कृपा प्रसाद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती गोमति साय, जशपुर विधायक राजशरण भगत, कुनकुरी के विधायक रोहित साय, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश, जिला भाजपा के महामंत्री नरेश नंदे सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
धर्मांतरण के खिलाफ होगी कार्रवाई प्रबल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा करना हम सब का दायित्व है सेवा और इलाज के नाम पर क्षेत्र के भोले-भाले आदिवासियों की कीमती जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है धर्मातंरण को राष्ट्रातंरण है श्री जूदेव ने कहा कि भारत के जिस-जिस हिस्से में हिंदू अल्प संख्यक हुए हैं, देश के उस क्षेत्र में आतंकवाद सहित अन्य देश विरोधी गतिविधियां तेज हुई है उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि धर्मातंरण का शिकार हो कर हिंदू अल्प संख्यक नहीं हुए होतो तो न पाकिस्तान का निर्माण होता और न ही बांग्लादेश का उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब हिंदू विरोधी गतिविधियों को सहन किया जाएगा और इस तरह की गतिविधि चलाने वाले के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी
हिंदू सम्मेलन में विवादों का साया मंडराने लगा है मध्यप्रदेश भोपाल से आए हिंदू हेल्प लाइन के संयोजक प्रदीप गौर ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ दूसरे धर्मों के बारे में विवादित टिप्पणी की हिंदू धर्म की रक्षा को लेकर धारा प्रवाह बोलते हुए श्री गौर ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुए दूसरे धर्मों के आराध्य देवी-देवताओं के लिए पापी और शैतान जैसे शब्दों का प्रयोग किया इतना ही नहीं उन्होंने भारत पाक विभाजन के दौरान हुए कत्ले आम के लिए राष्ट्रपिता महात्मागांधी को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्हें राष्ट्रपिता का पद दिए जाने जाने के औचित्य पर ही सवाल खड़े कर दिए हालांकि श्री गौर के इस उत्तेजक भाषण का लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन किया।
गम्हरिया के आम बगीचा में सभा के समापन के बाद विशाल रैली निकाली गई रैली आम बगीचा से रवाना होकर गांधी चौक, कलेक्टोरेट, जय स्तंभ चौक, महाराजा चौक होते हुये सरहुल बगीचा पहुंची रैली के यहां पहुंचने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ.
[ नईदुनिया]
No comments:
Post a Comment