Tuesday, June 2, 2015

छग में अच्छे दिन : सेवाकर के साथ बिजली भी महंगी की


छग में अच्छे दिन : सेवाकर के साथ बिजली भी महंगी की

Posted:   Updated: 2015-06-01 22:36:43 IST

छत्तीसगढ़ में बिजली 3 रूपए से 6.50 पैसे प्रति यूनिट की दर से तय की गई है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पहली सालगिरह के बाद सेवाकर (सर्विस टैक्स) बढ़ने सहित प्रदेश में बिजली महंगी होने से उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका लगने वाला है। सोमवार से आमजन "अच्छे दिन" को चुनावी जुमला समझने पर मजबूर हो जाएंगे।
केंद्र के सेवाकर के अलावा छत्तीसगढ़ में लोगों को बिजली का बिल अब नए टैरिफ के अनुसार मिलने लगेगा और घरेलू उपभोक्ताओं को 9 से 14 फीसदी का झटका लगेगा। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दर घोषित की है, जिससे हर वर्ग के उपभोक्ताओं पर बोझ डाला गया है।
घरेलू बिजली में भी मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं का सर्वाधिक 14 फीसदी का भार आएगा। छत्तीसगढ़ में बिजली 3 रूपए से 6.50 पैसे प्रति यूनिट की दर से तय की गई है। इसके पहले 2 रूपए 70 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाती थी। 1 जून से खपत की होने वाली रिडिंग के साथ जारी होने वाला बिल नए टैरिफ के अनुसार होगा।
इधर, सोमवार से ही सेवाकर (सर्विस टैक्स) को 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। इस कारण मोबाइल फोन, रेस्तरां, यात्रा, बीमा आदि सेवाएं महंगी हो गई हैं। अब 1 हजार रूपये के मोबाइल पर 140 रूपये अधिक और इसी तरह कार किराया, ब्यूटीपार्लर, पासपोर्ट, जिम, जनरल इश्योरेंस 1000 पर 140 रूपए अधिक देना होगा।
"अच्छे दिनों" में 25 लाख के मकान पर 10 हजार रूपए अधिक, रेल के एसी कोच पर 1000 रूपए पर 10 रूपए अधिक तथा हवाई यात्रा पर 1000 रूपए पर 70 रूपय ज्यादा देना होगा।


No comments:

Post a Comment