महिला आयोग की सदस्य ने किया अस्पताल प्रबंधन से जवाब-तलब
जिला अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला
बिलासपुर(निप्र) नवीन जिला अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला गहरा गया है मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य ने अस्पताल प्रबंधन व तारबाहर टीआई से असामाजिक तत्वों की घुसपैठ को लेकर जवाब-तलब किया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के निर्देश दिएि;/ॅ।;ॅ।नवीन जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह के भीतर नर्सों के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार की तीन घटनाएं हो चुकी हैं इसे लेकर नर्सों में दहशत है यही नहीं पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इधर मंगलवार की दोपहर १२ बजे के करीब महिला आयोग की सदस्य श्रीमती हर्षिता पांडेय जिला अस्पताल पहुंचीं उन्होंने पहले पीड़ित नर्सों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली इसके बाद आरएमओ डॉ. मनोज जायसवाल से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवाब-तलब किया साथ ही उन्हें सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए यही नहीं तारबाहर थानेदार से चौकी में सुरक्षा बल को लेकर जानकारी ली, तो पता चला कि वहां पर केवल होमगार्ड की तैनाती रहती है श्रीमती पांडेय ने छेड़छाड़ की घटना को लेकर नाराजगी भी जाहिर की साथ ही प्रबंधन को दोबारा घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
महिला संगठन सो रह
नवीन जिला अस्पताल में नर्सों और महिला मरीजों के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार की घटना काफी बढ़ी है इसके बाद भी अभी तक संगठन में महिलाओं की हितों में काम करने वाले संगठन सो रहे हैं इसे लेकर नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने चिंता जताई है.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी,छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है साथ ही कलेक्टर को पत्र लिखकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की गुहार लगाई है नर्सों ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
थाने में नहीं हुई शिकायति।
जिला अस्पताल में नर्सों के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार की किसी भी घटना की शिकायत अभी तक तारबाहर थाने में नहीं की गई है यह जानकारी तारबाहर पुलिस ने महिला आयोग के सदस्य को दी इसे लेकर भी श्रीमती पांडेय ने अस्पताल प्रबंधन से जवाब-तलब किया
No comments:
Post a Comment