श्रमिक संगठन लामबंद, कोयला उद्योग में हड़ताल की तैयारी शुरू
२ सितंबर को प्रस्तावित है संयुक्त हड़ताल
कोरबा (निप्र) केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार आगामी ७ जून को कोरबा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे स्थानीय स्तर पर भी पदाधिकारियों ने जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है
केंद्र सरकार की मजदूर एवं श्रम विरोधी नीति के खिलाफ केंद्रीय मान्यता प्राप्त ११ श्रमिक संगठन द्वारा एक दिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है आगामी २ सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर सभी यू्नियन प्रतिनिधि लामबंद होने लगे हैं केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह दौरा करके औद्योगिक उपक्रमों में कार्यरत अपने यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्यों को रिचार्ज किया जा रहा है मौजूदा सरकार श्रम कानूनों में अंधाधुंध परिवर्तन को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने जुट गई है, ताकि मेहनतकश मजदूरों के बहुमत को सभी श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर ट्रेड यूनियन अधिकारों को समाप्त करना है एटक नेताओं ने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति कम होने के बड़े-बड़े दावे के अलावा आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत रोकने और रोजगार सृजन करने में पूरी तरह फेल हो गई है
रक्षा, बीमा, रेलवे में प्रत्यक्ष विनिवेशीकरण की स्वीकृति, सार्वजनिक उपक्रमों क्रमशः पेट्रोलियम, कोयला में भी विनिवेश कर रही है इससे मजदूरों के समक्ष विषम परिस्थिति निर्मित हो गई है शनैः शनैः विनिवेश कर सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण की ओर धकेल रही है बैकिंग उद्योग में भी सरकार ने जनविरोधी बैकिंग क्षेत्र सुधार को आगे बढ़ाना चाहती है उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर ही राज्य सरकार वर्तमान केंद्रीय सरकार के समर्थन से बुनियादी श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी परिवर्तन ला रही है इसमें औद्योगिक विवाद अधिनियम, ठेका मजदूर अधिनियम, कारखाना अधिनियम, फैक्ट्री एक्ट, ट्रेड यूनियन एक्ट और प्रशिक्षु अधिनियम में संशोधन करके रखा और हटाओ (हायर एंड फायर) लागू कर दिया है हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को श्रम कानूनों में राजस्थान माडल का अनुशरण करने हेतु लिखा है
२ सितंबर को प्रस्तावित है संयुक्त हड़तालकेंद्र सरकार के नीति के खिलाफ केंद्रीय मान्यता प्राप्त सभी ११ यूनियन हड़ताल करेगी हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी आरंभ कर दी गई है एटक के केंद्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ७ जून को कोरबा जिले के सभी एटक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे इस दौरान हड़ताल सफल बनाने रूपरेखा भी तैयार की जाएगी
दीपेश मिश्रा, वरिष्ठ एटक नेता
| ||
This Blog is dedicated to the struggling masses of India. Under the guidance of PUCL, Chhattisgarh, this is our humble effort from Chhattisgarh to present the voices of the oppressed people throughout India and to portray their daily struggles against the plunder and pillage that goes on against them throughout the country.
Tuesday, June 2, 2015
श्रमिक संगठन लामबंद, कोयला उद्योग में हड़ताल की तैयारी शुरू २ सितंबर को प्रस्तावित है संयुक्त हड़ताल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment