पोलावरम बांध के विरोध में उतरे हजारों ग्रामीण, लगाए लाल सलाम के नारे
बताया गया कि विरोध में किस्टाराम, गोलापल्ली सहित अंदरुनी इलाकों से पहुंचे ग्रामीणों ने तेलगू भाषा में पर्चे भी बांटे । इस दौरान तेलंगाना से भी करीब पंद्रह सौ ग्रामीण शामिल हुए।
जगदलपुर/बस्तर. छग, आंध्र व ओडिशा के बीच हुए करार के तहत गोदावरी नदी पर बनने वाले पोलावरम बांध को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रविवार को छग की सीमा से कुछ दूर तेलंगाना के चट्टी में विरोध दर्ज किया। बांध से प्रभावित होने वाले गांव के प्रभावितों ने बांध का विरोध करते इसके खिलाफत की।
बताया गया कि विरोध में किस्टाराम, गोलापल्ली सहित अंदरुनी इलाकों से पहुंचे ग्रामीणों ने तेलगू भाषा में पर्चे भी बांटे । इस दौरान तेलंगाना से भी करीब पंद्रह सौ ग्रामीण शामिल हुए। बांध को लेकर तेलंगाना के गठन के बाद थुडुम डब्बा के बैनर तले विरोध तेज हुआ है। थुडुम डब्बा के स्टेट प्रेसिडेंट वट्टम उपेंन्द्रा, वीके कृष्णा स्टेट जनरल सेक्रेटरी एचआरएफ, नाला मासा कृष्णा ज्वाइंट सेक्रेटरी तेलंगाना प्रजा फ्रंट की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लाल सलाम के नारे भी गूंजे। चार घंटे तक चले इस धरने के दौरान कोंटा से चट्टी और आगे की आवाजाही प्रभावित रही
No comments:
Post a Comment