मेघा स्टील प्लांट के विरोध में आये विधायक,कांग्रेस सीपीआई साथ
डिलमिली में बुलाई गई है जनसभा
बस्तर संभाग के सभी कांग्रेस विधायक रहेंगे
जगदलपुर (ब्यूरो) सीपीआई व आदिवासी महासभा के बाद कांग्रेस भी दरभा ब्लाक के डिलमिली में अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट के विरोध में उतर आई है.
बुधवार को बस्तर संभाग के लखेश्वर बघेल को छोड़कर कांग्रेस के सभी सात विधायक आंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए डिलमिली पहुंच रहे हैं कांग्रेस विधायकों का कहना है कि ५० किलोमीटर की दूरी पर दो स्टील प्लांट लगाने से क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन बिगड़ जाएगा वहीं सैकड़ों एकड़ कृृषि उद्योग की भेंट चढ़ जाएगी आंदोलन का आव्हान चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने किया है।
इसके पूर्व ११ मई को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने डिलमिली में अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट के विरोध में आंदोलन कर चुकी है इसका नेतृत्व सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने किया था इस बार उसी स्थाप पर कांग्रेस के विधायक एकजुट होकर हल्ला बोलने जा रहे हैं विदित हो कि नौ मई को दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट के लिए एमओयू किया गया था एमओयू के पहले अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट डिलमिली में लगाने की चर्चा थी हालांकि एमओयू के दिन डिलमिली का उल्लेख नहीं कर बस्तर क्षेत्र कर दिया गया था,
कांग्रेस के स्थानीय विधायक दीपक बैज ने चर्चा में बताया कि कांग्रेस डिलमिली में स्टील लगाने के पक्ष में नहीं है क्योंकि इसकी दूरी नगरनार में निर्माणाधीन स्टील प्लांट से ५० किलोमीटर भी नहंी है दूसरी ओर स्टील प्लांट के लिए चार से पांच हजार एकड़ जमीन की जरूरत होगी इससे इस इलाके की काफी कृषि भूमि चली जाएग।उन्होंने कहा कि कांग्रेस उद्योग विरोधी नहीं है पर उद्योग लगाने स्थान का चयन बंजर जमीन होना चाहिए न कि कृषि जमीन उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध भी इस आंदोलन में किया जाएगा।
डिलमिली में बुलाई गई है जनसभा ,बस्तर संभाग के सभी कांग्रेस विधायक रहेंगे
No comments:
Post a Comment