Tuesday, October 6, 2015

मीना खालको की हत्या सिद्द होने पे आज भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ,महिला अधिकार मंच का धरना


मीना  खालको की हत्या सिद्द होने पे आज भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ,महिला अधिकार मंच का धरना 



मीना  खलको के पिता  ने हत्यारों को गरफ्तार करने की  मांग की






5 अक्टूबर 2015 अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में महिला अधिकार मंच छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में महिला उत्पीड़न एवं मीना खलखो के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग पर एक दिवसीय धरना हुआ हुआ। इसे अन्य जनवादी संगठनों का व्यापक समर्थन मिला।विदित हो कि 2011-6 जुलाई को ग्राम नवाडीह के पास कथित नक्सल पुलिस मुठभेड़ की घटना में एक नाबालिग युवती मीना खलखो की मौत होने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई, परंतु दूसरे दिन ही गांव वालों ने पुलिस को झूठा बताया और इसे मीना खलखो के बलात्कार पश्चात पुलिस द्वारा हत्या बताया।मानव अधिकार संगठनों ,मीडिया और जन आंदोलनों के दबाव से सरकार ने एकल पीठ जांच आयोग की घोषणा की। इस आयोग की अध्यक्ष माननीय श्रीमती अनिता झा ने 26 फरवरी 2015 को अपना प्रतिवेदन दिया, जिसमें पुलिस द्वारा मीना खलखो की बलात्कार और हत्या की पुष्टि की गई साथ ही 22पुलिस कर्मियों को इसके लिए दोषी ठहराया गया, सरकार ने रिपोर्ट सदन में रखने के बाद दोषियों के खिलाफFIR करने की घोषणा की, साथ ही सीआईडी को जांच सौंप दिया परंतु अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, छत्तीसगढ़ में एक 5साल की मासूम के साथ बलात्कार दौरान हत्या हुई इसमें कुछ प्रभावशाली पैसे वाले रिश्वत देकर गिरफ्तारी से बचे हुए और बच्ची के मां को धमका रहे।
[नन्द कश्यप की रिपोर्ट ]

No comments:

Post a Comment