Saturday, May 30, 2015

सुरक्षा के इंतजाम करो, उसके बाद चलेगी फैक्ट्री मृतकों को मुआवजे की कोशिश

सुरक्षा के इंतजाम करो, उसके बाद चलेगी फैक्ट्री

मृतकों को मुआवजे की कोशिश

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आयुक्त ने लिया मामले को संज्ञान -गोल्डन रिफैक्ट्रीज संचालक को भेजा नोटिस


रायगढ़ (निप्र) गोल्डन रिफैक्ट्रीज में श्रमिकों की मौत के मामले में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आयुक्त ने फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी किया है साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि जब तक फैक्ट्री में श्रमिकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे फैक्ट्री का संचालन नहीं होगा विदित हो कि गोल्डन रिफैक्ट्रीज में बीते कुछ समय में करीब ६ श्रमिकों की मौत सिलकोसिस नामक बीमारी से होने की खबर है नईदुनिया ने २९ मई के अंक में इस मामले को उठाते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
गोल्डन रिफैक्ट्रीज में क्वार्टराइज पत्थर की घिसाई होती है घिसाई में सिलिका नामक बेहद खतरनाक सूक्ष्म कण निकलते हैं जो स्वांस नली से होकर फेफड़े में प्रवेश कर फेफ़ डा को ब्लॉक कर देते हैं जिससे श्रमिक को सिलकोसिस नामक गंभीर बीमारी हो जाती है इस बीमारी से बचाव के लिए फैक्ट्री में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ि;/ॅ।;ॅ।इसके बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने मामले की संज्ञान में लिया और फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी किया है विभाग के अधिकारी फैक्ट्री का मुआयना भी करना चाहते थे लेकिन फैक्ट्री बंद होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया विभाग की ओर से मृतकों के बारे में जानकारी भई मांगी गई है ,नही ंमिल रहे मजदूरि
गोल्डन रिफैक्ट्रीज में क्वार्टराइज पत्थर की घिसाई होती है घिसाई में सिलिका नामक बेहद खतरनाक सूक्ष्म कण निकलते हैं यह काफी खतरनाक है इसलिए मजदूरों की मौत हो रही है इसकी जानरकारी सामने आने के बाद अब फैक्ट्री में पत्थर घिसाई करने को कोई भी मजदुर तैयार नहीं हो रहा है जिसकी वजह से कुछ दिनों से फैक्ट्री बंद है और यहां काम नहीं हो रहा हैि;
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी की मानें तो जब तक संस्थान द्वारा फैक्ट्री में श्रमिकों की समुचित सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं की जाती तब तक फैक्ट्री नहीं चलेगी माना जा रहा है कि औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की इस पहल पर मृतकों को मुआवजा प्राप्त हो सकेगाि;।२९ मई को प्रकाशित ख-औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आयुक्त ने लिया मामले को संज्ञान 
गोल्डन रिफैक्ट्रीज संचालक को भेजा नोटिसि
हमने संज्ञान लेते हुए फैक्ट्री पहुंच कर जांच करना चाहा लेकिन उस दौरान फैक्ट्री बंद पाई गई आस-पास के लोगों से बातचीत की गई है अब संचालक को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया जा रहा है फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती तब तक फैक्ट्री का संचालन नहीं किया जा सकेगा ,के.के.द्विवेदी, उप संचालकि;औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षाि

No comments:

Post a Comment