Tuesday, May 19, 2015

पौनी पसारी बंदटोनही का आरोप, परिवार के २२ सदस्य गांव से बहिष्कृत


अक्षय तृतीया के दिन से पौनी पसारी बंदटोनही का आरोप, परिवार के २२ सदस्य गांव से बहिष्कृत

इनके खिलाफ है शिकायत

-॥-बालोद के पीड़ित परिवार ने पुलिस में की शिकायत

ये है बहिष्कृत परिवार मुखिया नकुल सहित मीना बाई उनके बहु बेटे को बहिष्कृत किया गया है जिसमें अजय पाल, मिथलेश, विनय, ताम्रजध्वज, प्रीतम, शांता कुमार, संतोषी बाई, रामहीन, पदमा, भुनेश्वरी, मालती, राधिका, दीपक, तरुण , लेखिका, नोहर दयालु शामिल हैं


Click here to enlarge image
बालोद बालोद ब्लाक के अंतिम छोर पर बसे ग्राम गोडपाल हर्राठेमा पंचायत में एक परिवार पर टोनही का आरोप लगाते हुए ग्राम से बहिष्कृत कर दिया गया है अक्षय तृतीया के दिन से पौनी पसारी बंद कर दी गई है मामले की शिकायत पीडित परिवार ने पुलिस से की है पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के १८ लोगों ने प्रताड़ित करते हुए उनकी पौनी पौसारी बंद कर दी है ,पीड़ित परिवार के मुखिया नकुल राम और मीना बाई कुम्हार ने बताया कि उन्हें बिना किसी कारण और सूचना के ग्राम से बहिष्कृत कर दिया गया है ग्रामीणों द्वारा आरोप पिछले साल ११ नवम्बर को ग्राम में हुई बैठक में लगाया गया था इससे पहले ग्राम में मुनादी हुई कि जो बैठक में नहीं आएगा उसे ५० रुपए अर्थदंड देना होगा मुनादी के बाद नकुल भी बैठक में गया था वहीं उनकी पत्नी भी बैठक स्थल शेष पेज ९ परि;/ॅ।;ॅ।बालोद के ग्राम गोडपाल हर्राठेमा पंचायत के बहिष्कृत ग्रामीण -॥--॥- फोटोः नईदुनियापीड़ित परिवार ने बालोद थाने में ग्रामीण पूना राम पोर्ते, कस्तू निषाद, रोहित पांडे, कुवर सिन्हा, हगरू राम, केवट जोधा राम, सालिक राम रामप्रशाद, बृज लाल, श्याम सिंह, मनाराम, कलेश्वर, शिव प्रसाद साहू, उदम लाल, हजारी राम, आत्मा राम, श्याम सिंह आदि के खिलाफ शिकायत की है



No comments:

Post a Comment