Thursday, May 21, 2015

तमनार के गारे ब्लॉक में लगातार 15 दिन से आग सुलग रही हैं ,इसे तुरंत रोके प्रशाशन।

तमनार के गारे ब्लॉक में लगातार 15 दिन से आग सुलग रही हैं ,इसे तुरंत रोके प्रशाशन।
[रिपोर्ट रिन चिन ]
गारे IV-1,2,3 में। 15 दिन बाद भी आग की रोकथाम के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई 
रायगढ़ की तहसील तमनार के कोयला ब्लॉक गारे IV-1,2।, 3नगरमूडा जांजगीर कोसमपाली सरसमाल के खदानों में लगातार पिछले 15 दिनों से आग सुलग रही हैं ,गॉव के लोग पूर्व में भी 1-02 मई को कलेक्टर-एसडीएम खनन अधिकारी और डीजीएमएस को शिकायत भी की है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई हैं
7 -8 मई को अखबारों में भी भी खबर छपी थी और कलेक्टर, एसडीएम का बयान था की गंभीर गंभीर मामले में तुरंत कार्यवाही की जाएगी ,अभी 10 दिन बाद भी कोई कार्यवाही कुछ नहीं हुई है,
डोंगामुला और तुला के आसपास के डम्प में हबी आग सुलग रही हैं ,जिसके कारण हवा में रख उड़ रही हैं ,गॉव के लोग हैरान है की प्रशासन मामले को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा हैं।
खदान जिंदल कंपनी की थी। खदान निरस्त होने के बाद ये खदान कोल इंडिया की देखरेख में हैं। इसलिए अभी तक कोई कार्यवाही नही की हुई हैं
तमनार में फिर ये उभर के आ रहा हैं यहाँ खनन कार्य सभी पर्यावरण के नियमो को ताक पे रख के काम किया जा रहा था। मैं और अभि भी गॉव में है और आग प्रभाव से झुलस रहे हैं। [रिन चिन ]21 मई 2015


No comments:

Post a Comment