Monday, October 13, 2014

दो सौ मजदूरों को आठ माह से नहीं मिली मजदूरी

दो सौ मजदूरों को आठ माह से नहीं मिली मजदूरी

Two hundred workers were found eight months wages


Two hundred workers were found eight months wages
10/12/2014 7:36:03 AM
कोरबा। करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवलापाठ के जॉब कार्डधारी मजदूर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत काम कर आठ माह से मजदूरी के लिए भटक रहे हैं। इसकी शिकायत शुक्रवार को मजदूरों ने कलक्टर से की है।
ग्राम पंचायत देवलापाठ तथा आश्रित ग्राम बगदर, मैनपारा के ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी 2014 में लगभग दो सौ मजदूरों ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण, सड़क निर्माण तथा भूमि समतलीकरण में कार्य किया था। करीब दो-ढाई माह तक इनके द्वारा कार्य किया गया था। इसके बाद से मजदूरी पाने यहां-वहां चक्कर काट रहे हैं। सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक से कई बार मजदूरी देने निवेदन किया जा चुका है। इनके द्वारा शासन से राशि प्राप्त नहीं होने की बात कही जाती है। इससे परेशान होकर मजदूरों ने अगस्त में भी कलक्टर से मजदूरी दिलाने गुहार लगाई थी। इसके बावजूद अब तक मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मजदूर शुक्रवार को पुन: कलक्टर से मजदूरी दिलाने फरियाद की है। मजदूरों ने कहा है कि यदि 17 अक्टूबर तक मजदूरी नहीं दी जाती है तो आंदोलन करने मजबूर होंगे। इस कड़ी में चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। अकतमती, किरण, नोनीबाई, मीना, लक्ष्मीन बाई, अमरैया बाई, रामखिलावन चौहान (मेट) सहित बड़ी संख्या में मजदूर कलेक्टोरेट पहुंचे थे।
-

No comments:

Post a Comment