Monday, October 13, 2014

बहुचर्चित गैंगरेप-धर्मांतरण मामले में चौंकाने वाला मोड़

बहुचर्चित गैंगरेप-धर्मांतरण मामले में चौंकाने वाला मोड़

मां-बाप पर पीड़िता ने लगाए संगीन आरोप
मेरठ के खरखौदा में बहुचर्चित गैंगरेप और धर्मांतरण प्रकरण में नया मोड़ आ गया। पीड़ित युवती रविवार सुबह घर छोड़कर महिला थाने पहुंच गई। उसने अपने माता-पिता पर ही संगीन आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। कहा, अब घर गई तो जिंदा नहीं रहेगी। उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से दूसरे समुदाय के युवक के साथ गई थी। इससे उसके परिजन नाराज हैं। महिला थाना पुलिस ने उसे सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है।

युवती के पिता ने रविवार सुबह थाना खरखौदा पर सूचना दी कि उसकी बेटी अजान के समय बिना बताए घर से कहीं चली गई है। इस पर सीओ किठौर और एसओ खरखौदा के अलावा एसडीएस और नायब तहसीलदार हापुड़ भी युवती के गांव पहुंच गए।

युवती के माता-पिता के बयान दर्ज करने के बाद थाना खरखौदा पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। इस बीच एसओ महिला ने एसओ खरखौदा को बताया कि पीड़ित युवती सुबह करीब 8:20 बजे उनके थाने पहुंची है। उसने अपने बयानों में कहा है कि उसे अपने माता-पिता से जान का खतरा है। इसलिए वह पुलिस की शरण में आई है और घर वापस नहीं जाएगी।

No comments:

Post a Comment