Friday, October 17, 2014

गोल्डेन रिफैक्ट्रीस सील, 15 मजदूर हुए थे टीबी का शिकार

गोल्डेन रिफैक्ट्रीस सील, 15 मजदूर हुए थे टीबी का शिकार

News impact : Golden refactories sealed


News impact : Golden refactories sealed
10/16/2014 2:54:49 PM


रायगढ़ । राज्य के रायगढ़ में गुरूवार को पर्यावरण विभाग ने सरायपाली के गोल्डेन रिफैक्ट्रीस को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि वहां मजदूरों के स्वास्थ्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा था। मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिससे प्रदूषण के कारण फैक्ट्री में टीबी के 15 मरीज सामने आए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से 50 किमी दूर सरायपाली के पत्थर कटिंग फैक्ट्री गोल्डेन रिफैक्ट्रीस को पर्यावरण विभाग ने सील कर दिया। फैक्ट्री में बेतरतीब सुरक्षा व्यवस्था और लगातार सामने आ रहे टीबी के मरीज को ध्यान में रखते हुए "पत्रिका" में लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पर्यावरण विभाग ने फैक्ट्री की स्थिति और मरीजों के बीमारी के कारण का जमीनी स्तर पर कड़ाई से जांच-पड़ताल किया।

जांच-पड़ताल में खबर के तथ्य सच साबित हुए। इसलिए गुरूवार को फैक्ट्री को सील कर दिया गया। गौरतलब है कि वहां मजदूरों से बिना मास्क और अन्य साधनों के पत्थर तोड़ने का काम करवाया जाता था।

      No comments:

      Post a Comment