Tuesday, October 21, 2014

लापरवाही बरतने के आरोप में तीन उद्योगों पर मामला दर्ज

लापरवाही बरतने के आरोप में तीन उद्योगों पर मामला दर्ज


रायगढ़ (निप्र)। जिले में स्थापित तीन फैक्ट्रियों टेमटेमा स्थित स्काय एलायज, पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एवं पूंजीपथरा स्थित स्केनिया पॉवर के खिलाफ औद्योगिक श्रम सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है। पिछले दिनों इन फैक्ट्रियों में हुई श्रमिकों की मौत के बाद विभाग ने जांच की थी। जांच में श्रमिक सुरक्षा के साथ दूसरी अन्य कमियां उजागर हुईं थीं।
नहीं होती बड़ी कार्रवाई
श्रमिकों की मौत के मामले में कभी भी किसी उद्योग प्रबंधन के खिलाफ ब़ड़ी कार्रवाई नहीं होती है। श्रम न्यायालय द्वारा उद्योगों पर जुर्माना तो लगाया जाता है लेकिन यह जुर्माना किसी फैक्ट्री प्रबंधन के लिए कोई बहुत भारी भरकम नहीं होता है। अधिकतम जुर्माना डेढ़ से 2 लाख तक होता है जो कंपनियों के लिए बहुत ज्यादा नहीं होता है वे आसानी से जुर्माना पटाकर सुरक्षा व्यवस्था मामले से अपना किनारा कर लेते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह कार्रवाई सिर्फ दिखावे भर के लिए होती है।
तीन उद्योगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें दो पर श्रमिक की मौत तथा एक में हादसे में श्रमिकों के घायल होने पर लापरवाही की बात सामने आई है।
केके द्विवेदी
उप संचालक,
औद्योगिक श्रम सुरक्षा रायगढ़
-

No comments:

Post a Comment