Friday, October 17, 2014

दो नाबालिग सहित 8 हुए मानव तस्करी के शिकार

दो नाबालिग सहित 8 हुए मानव तस्करी के शिकार 

बागबहार(निप्र)। जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया, मुड़ाबहला क्षेत्र के दो नाबालिग सहित 8 युवक, युवतियों को मानव व्यापार के दलालों के द्वारा बरगलाकर दिल्ली ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से पूरे गांव के लोगों में जहां आक्रोश है, वहीं अभिभावकों के रिपोर्ट पर बागबहार पुलिस ने आरोपी के विरूद्घ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के 8 लोग मानव व्यापार के शिकार हुए हैं, उसमें एक बालक और एक बालिका नाबालिग हैं। बालिग 6 लोगों में तीन युवती और तीन युवक हैं। आठ लोगों के मानव व्यपार के शिकार होने की खबर से ग्रामीणों में भी काफी नाराजगी है और अभिभावकों ने पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक एक प्लेंसमेंट एजेंसी का मानवेल लकड़ा पिता गुबा लकड़ा ने दो गांव के आठ लोगों को बिलासपुर और अपने प्रदेश में बेहतर जीवन देने का झांसा दिया और बिलासपुर ले जाने की बात कह कर ले गया। यह घटना गत 23 सितंबर की है, जब आरोपी के द्वारा आठ लोगों को ले जाया गया। जिन लोगों को गांव से बरगला कर ले जाया गया, उनमें नवीन बड़ा, सुशील कुजूर, सुभाष एक्का सहित चार लड़कियां और सहित एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपी दलाल के द्वारा बिलासपुर के एक कपड़ा पᆬैक्ट्री में ले जाने की बात कही गई थी। मामले की जानकारी देते हुए बागबहार थाना प्रभारी श्री सिदार ने बताया कि बिलासपुर के रामपुर इलाके में स्थित कपड़े की पᆬैक्ट्री में अभिभावकों ने जब जानकारी ली तो पता चला कि वहां कोई भी कार्यरत या पढ़ाई के लिए नहीं आया है। अभिभावकों ने हर संभावित स्थानों पर अपने स्तर पर संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें सूचना मिली कि दलाल के द्वारा सभी बच्चों को दिल्ली ले जाया गया है और बच्चे मानव तस्करी के शिकार हो गए हैं। अभिभावकों के मुताबिक उनके बच्चों को दलाल के द्वारा बेच दिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने भी बिलासपुर के रामपुर इलाके पर जाकर कपड़े पᆬैक्ट्री की खोजबीन की, लेकिन बताए गए नाम की फैक्ट्री भी नहीं मिली। पुलिस ने मामले को आरोपी मानवेल के विरूद्घ धारा 363, 370 के विरूद्घ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
-

No comments:

Post a Comment