Monday, October 13, 2014

जिंदल ने किया 7 लाख का नुकसान


जिंदल ने किया 7 लाख का नुकसान



Jindal made  loss of 7 lakh
10/12/2014 1:41:50 AM
रायगढ़। डोंगामहुआ में स्थित जेएसपीएल के कोल माईस में ब्लास्टिंग के कारण 423 परिवार प्रभावित हुए हैं। गर्मी मौसम में लगातार शिकायत के बाद भी चल रहे ब्लास्टिंग के कारण 423 परिवार को करीब 7 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। शिकायत के बाद कलक्टर के निर्देश पर घरघोड़ा एसडीएम व अन्य अधिकारियों की टीम ने आंकलन किया। एसडीएम द्वारा जेएसपीएल को लिखे गए पत्र के अनुसार करीब 6 लाख 88 हजार रूपए का नुकसानी का आंकलन किया गया है। आंकलन रिपोर्ट के अधार पर कंपनी प्रबंधन से मुआवजा राशि वितरण करने के लिए राशि की मांग की गई है।
कैसे हुआ था नुकसान
उक्त माईस के आस-पास बसे बस्तियों में रहने वाले लोगों के मकान के दीवार में दरार, फर्श में दरार पड़ा था। इसके अलावा ब्लास्टिंग से छिटके पत्थर से खपरैल को हुए नुकसान को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। लगातार किए विरोध व शिकायत के बाद आंकलन रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा दिलाने की तैयारी शुरू की गई है।

    No comments:

    Post a Comment