Sunday, November 1, 2015

अफसरों के सामने पेश किया दुष्कर्म पीड़ितों को, जांच के बाद एफआईआर Raipur : Rape victims presented of Officers

अफसरों के सामने पेश किया दुष्कर्म पीड़ितों को, जांच के बाद एफआईआर
Raipur : Rape victims presented of Officers 

सुरक्षा बल के जवानों द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में एक बालिका सहित तीन पीड़ित महिला��"ं को महिला संगठनों ने आला अफसरों के सामने पेश किया ��"र इसके बाद उनकी मेडिकल जांच जिला अस्पताल में की गई

रायपुर/बीजापुर. जिले के चिन्नागेलूर और पेदागेलूर सहित कई गांव की महिलाओं के साथ सुरक्षा बल के जवानों द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में एक बालिका सहित तीन पीड़ित महिलाओं को महिला संगठनों ने आला अफसरों के सामने पेश किया और इसके बाद उनकी मेडिकल जांच जिला अस्पताल में की गई। वहीं, विभिन्न महिला संगठनों ने आरोपियों की पहचान करवाने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी को अर्जी दी।

स्वयंसेवी संस्था सहेली और महिला अधिकार मंच की सदस्य बेला भाटिया, रिनचिन, महीन मिर्जा, शिवानी तनेजा, श्रेया खेमानी, अनुराधा बैनर्जी के साथ आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोड़ी ने� शनिवार को गांवों में जाकर पीड़ित बालिका, महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की थी। ये प्रतिनिधि चार पीडि़तों को जिला मुख्यालय लेकर पहुंचीं और रविवार को कलक्टर यशवंत कुमार, एसपी केएल ध्रुव और एएसपी आईके ऐलेसेला के सामने पेश किया। अफसरों को ग्रामीणों से बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिखाई गई।

ये आरोप लगाए

महिला संगठनों का आरोप है, 21 अक्टूबर को पेद्दागेलूर के जंगल में मवेशी चरा रही 14 साल की बालिका से उसकी चाची की मौजूदगी में आंख पर पट्टी बांध जबरिया सामूहिक अनाचार किया। इससे बालिका होश खो बैठी। उसे उसकी चाची घर लेकर आई। इसी दिन इसी गांव में एक गर्भवती को नाले में डुबोकर निर्वस्त्र किया और सामूहिक अनाचार किया गया। चिन्नागेलूर और पेद्दागेलूर में ही कम से कम 15 महिलाओं और गुंडम, बुडग़ीचेरू सहित अन्य गांवों में महिलाओं को निर्वस्त्र करने, मारपीट करने� और फिर से यौन हिंसा की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। खाद्य सामग्री, पशु और� रुपए लूटने, पका-पकाया भोजन छीनने और डराने का आरोप लगाते महिला संगठनों ने पीडि़तों के नाम भी बताए।

जवानों की पहचान करना मुश्किल

महिला प्रतिनिधियों ने पत्रकारों को बताया, ऐसे मामले में दोषियों की पहचान और पीडि़तों को न्याय दिलाना मुश्किल होता है, क्योंकि फोर्स के जवान वर्दी में होते हैं और एक जैसे दिखते हैं और मुंह पर कपड़े बांधे होते हैं। दोषियों की पहचान करने की जवाबदारी पुलिस की होनी चाहिए।
एफआईआर होगी
बीजापुर कलक्टर यशवंत कुमार ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित महिलाओं का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। इसमें जो दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है।

सरकार के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानो ने आदिवासी ग्रामीण महिलाओ के साथ शारीरिक यातना प्रतड़ना एवं बलात्कार को दिया अंजाम ..

घर में घुस कर सारे सामनो को फेक घर को तहस- नहस कर दिया गया ,

 40 से अधिक महिलाओं के साथ जानवरों की तरह पिटा गया , लगभग  7 से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक यातना एवम् प्रताड़ना को अंजाम दिया गया, नदी में नहा रही गर्भवती महिला के साथ जबरिया बलात्कार का प्रयास किया गया, दुष्कृत को रोकने का प्रयास कर रही महिला को मारा-पिटा गया सारे कपडे छीन कर महिला को निह्वस्त्र कर पेटी कोर्ट में महिला अपने घर गई, महिलाओ को अर्धनग्न कर यातनाये दी गयी ।13 साल की नाबालिक लड़की जो गाय बैल चराने का काम करती थी बारी-बारी से बलात्कार को अंजाम दिया गया, बर्तन देने से मना करने पर बच्चे को दूध पिला रही महिला को बच्चे को छुडा कर उसके स्तनों के साथ दुष्कृत कर महिला के साथ लैंगिग अपराध को अंजाम दिया गया|  


                          चौकिये मत यह सब दुष्कृत्य को सरकार के नक्सल मोर्चे में तैनात जावानो ने अंजाम दिया है | पुरे मामले का खुलासा बस्तर के पत्रकार, महिला मंच, और सामजिक कार्यकर्ताओं ने किया है | 
 विभिन्न जन संघटनो, मंचो के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बासागुडा थाना अंतर्ग्रत 20 से 25 तारीख को संयुक्त सर्चिग अभियान जिसमे crpf,कोबरा, और drg के जावन शामिल थे पैदागैलुर,गुड्गीचुरू,गुडम के आदिवासी समुदाय के ग्रामो में जावनो खूब उत्पात मचाते हुए महिलाओं के साथ बलात्कार, लैंगिग अपराध और ग्रामीणों के घरो को तोड़ दिया गया है, 

Dear all,

This is a quick update about from the team here. On the first day the team
divided into two and went to Sukma and Nilavaya to cover two different set
of inicidents there.
Day before yesterday, the team went to Sarkeguda to meet the villagers
there. Just few weeks before that we(shalini and I) had recieved
information from few journalists about an encounter and rape inicdent in
the villages surrounding sarkeguda. In bijapur, the team met the women from
those villages (peddagellur aur budgicheru) who told them that between
18-21, CRPF forces including local police were in these villages. 2 women
were raped( one pregnant and one juvenile), one woman was asked to milk her
breasts to prove that she had just given birth, kids (including girls and
boys were stripped naked) and much more. Women further informed that no one
was killed in their village but they have heard of some deaths in other
villages. Villagers also informed that after the incident, they all tried
to meet the collector but were stopped by the forces on the way to the
Collector's office. Day before, after meeting these women WSS team went to
the collector and complained about the incident, who then asked all of them
to stay back and get women from the village to the collectorate so that
their statements could be taken by the SDM. The Team stayed back in Bijapur
and yesterday, 31-10-15, brought some of the women to bijapur.  Shalini and
Soni Sori also joined them yesterday. More gory details of the incident
have since come out. I had a talk with them in the morning, the team along
the villagers are still in bijapur where women were going to give
statements to the collector/SDM.Their phones have been out of network so I
don't know what has happened since then. They all plan to come back tonight.

Will keep you all informed, as and when i know more.


Isha






No comments:

Post a Comment