Wednesday, November 25, 2015

आमिर-शाहरुख जैसों का सिर कलम कर देना चाहिए - हिंदू महासभा



आमिर-शाहरुख जैसों का सिर कलम कर देना चाहिए - हिंदू महासभा

Posted:IST   Updated:IST
Hindu Mahasabha gives controversial statement against Aamir and Shahrukh Khan
तिवारी ने तो यहां तक कह डाला कि इनटॉलरेंस की बात करने वाले हर व्यक्ति को विदेशी फंड मिला हुआ है
लखनऊ। असहिष्णुता के मुद्दे पर दिए गए बयान के बाद आमिर खान पर आलोख्चनाओं की बौछार हो रही है। बुधवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने प्रेस रिलीज जारी कह कहा है कि आमिर खान और शाहरुख खान जैसे लोगों का सिर कलम कर चौराहे पर टांग देना चाहिए।
वहीं कानपुर के एसीएमएम-3 कोर्ट में एक वकील ने आमिर के खिलाफ के भी दर्ज कराया है। इस केस की सुनवाई 1 दिसंबर को होगी। दूसरी तरफ आजम खान के अलावा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने भी आमिर के बयान को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि भारत में अपना विचार रखने का हक सभी को है। केंद्र सरकार आमिर खान के बयान पर ध्यान दे।
हिंदू महासभ्भा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा, \'आमिर खान और शाहरुख खान को देश की जनता ने सिर आंखों पर बैठाया। धन-दौलत भी यहीं से कमाए, अब उन्हें इसी देश में डर लगता है। दोनों खानों ने इस प्रकार का बयान देकर देशद्रोह किया है। इनके सिल कलम कर चौराहे पर टांग देने चाहिए, ताकि आगे से ऐसा बयान देने की कोई हिम्मत न कर सके।\'
तिवारी ने कहा, \'आखिर आमिर किस देश जाएंगे। ईसाई देश उन्हें पनाह नहीं देंगे, क्योंकि वहां इन लोगों ने पहले ही कत्ल-ए-आम मचा रखा है। अब ये बताएं, इन्हें कौन से देश जाना है।\' तिवारी ने कहा, \'हिंदू महासभा पहले से ही इस्लाम मुक्त भारत अभियान चला रही है। ऐसे में जिस तरह से यह सेकुलर लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं, उसे और तेज कर देंगे। जल्दी ही आमिर, शाहरुख और ओवैसी जैसे लोगों को देश से बाहर भगाएंगे और भारत को इस्लाम मुक्त बनाएंगे।\'
तिवारी ने तो यहां तक कह डाला कि इनटॉलरेंस की बात करने वाले हर व्यक्ति को विदेशी फंड मिला हुआ है, फिर वह चाहे आमिर खान हो या शाहरुख खान। तिवारी ने उन पर साजिश के तहत देश की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया। तिवारी ने कहा, \'दोनों खान भारत की जनता की बदौलत हैं। इन्हें सबक सिखाने के लिए आमिर खान की फिल्म \'दंगल\' और शाहरुख खान की फिल्म \'दिलवाले\' का बहिष्कार करना होगा।\'


- See more at: http://www.patrika.com/news/political/hindu-mahasabha-gives-controversial-statement-against-aamir-and-shahrukh-khan-1136830/#sthash.hBcfy45t.dpuf

No comments:

Post a Comment