सू ची की पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत;म्यांमार
- 1 घंटा पहले
म्यांमार में हुए संसदीय चुनाव में आंग सान सू ची की अगुआई में विपक्षी दल 'नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी' ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
म्यांमार में 25 साल बाद ऐसे संसदीय चुनाव हुए हैं जिन्हें निष्पक्ष माना जा रहा है . अब तक 80 फीसदी सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं.
लोकतंत्र समर्थक नेता सू ची की पार्टी को सरकार बनाने और राष्ट्रपति चुनने के लिए ज़रूरी दो-तिहाई बहुमत से अधिक सीटें मिल गई हैं.
चुनाव के इस नतीेजे के बाद देश में पिछले 25 साल से चल रहा सेना का शासन ख़त्म होने की उम्मीद है.
लेकिन सू ची की पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिलने के बावजूद संविधान के मुताबिक वे खुद राष्ट्रपति नहीं बन सकेंगीं.
सू ची के दोनों बच्चे ब्रिटेन में जन्मे हैं. संविधान के मुताबिक वो व्यक्ति राष्ट्रपति नहीं बन सकता जिनके बच्चे विदेशी नागरिक हों.
दशकों तक नजरबंद रह चुकीं नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची ने जोर दिया है कि यदि उनकी पार्टी जीतती है तो वे इसका नेतृत्व करेंगी.
संसद की 25 फीसदी सीटें म्यांमार की सेना के लिए आरक्षित होने की स्थिति में सू ची की जीत को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
शुक्रवार की सुबह तक जो नतीजे घोषित हुए हैं उसके अनुसार संसद के दोनों सदनों में बहुमत के लिए जिस आंकड़े की जरूरत है एनएलडी उससे बस 2 वोट पीछे रह गई है.
दोपहर को चुनाव अधिकारी ने ऐलान किया कि एनएलडी ने संसद के दोनों सदनों की 664 में से 348 सीटें जीत ली हैं.
चुनाव आयोग बहुत धीरे-धीरे चुनाव परिणाम घोषित कर रहा है.
अंतिम नतीजों के आने में अभी कुछ और दिन लगेंगे, जबकि राष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया जनवरी के बाद ही शुरू होगी.
इसके बाद ही संसद का सत्र फिर से आरंभ होगा.
देश के मौजूदा राष्ट्रपति और सेना प्रमुख थीन सीन ने चुनावों से पहले कहा था कि नतीजे जो भी हों उन्हें वे स्वीकार करेंगे और नई सरकार के साथ मिल कर काम करेंगे.
सत्तारूढ़ सेना समर्थित यूनियन सॉलिडेरिटी डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) जो पिछली बार जीती थी, उसे लड़ी गई सीटों में से अभी तक केवल 5 फीसदी सीट मिली है.
(बीबीसी हिन्दी
No comments:
Post a Comment