Tuesday, June 2, 2015

कोयला घोटालों की जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम,अमेरा व अमगांव खदानों के दस्तावेज खंगाले

कोयला घोटालों की जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम

पूर्व प्रबंधक के लॉकर की जांच

अमेरा व अमगांव खदानों के दस्तावेज खंगाले


विश्रामपुर एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान में हुए करीब १९ करोड़ और अमगांव में १७ करोड़ के कोयला घोटाले की जांच में सोमवार को सीबीआई की टीम फिर विश्रामपुर पहुंची टीम ने एसईसीएल की दोनों खदानों में पहुंचकर कोयला घोटाले से संबंधित दस्तावेजों की जांच की एवं अमेरा के पूर्व खान प्रबंधक एसके बाल के बिश्रामपुर स्टेट बैंक के लाकर की जांच की सीबीआई टीम देर शाम तक बैंक के लाकर की जांच में जुटी रही लाकर में क्या मिला, इसका खुलासा टीम ने नहीं किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल विश्रामपुर अंतर्गत अमेरा खदान में हुए १९ करा़ेड के कोयला घोटाले की जांच के लिए चार सदस्यीय सीबीआई टीम सोमवार को विश्रामपुर पहुंची टीम ने अमेरा एवं आमगांव ओसीएम पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की.
 ज्ञात हो कि अमेरा खदान में वित्तीय सत्र २०१३-१४ में १९ करोड़ के कोयला घोटाले में तत्कालीन महाप्रबंधक एसके रानू, अमेरा खदान के प्रबंधक एसके बाल, मैनेजर अजय अग्रवाल, सहायक वित्त प्रबंधक चंद्रकांत पी, वरिष्ठ वित्त प्रबंधक के.पांडेय, लेबर ऑफिसर आरपी सिंह व फाइनेंस मैनेजर एसके राणा के खिलाफ सीबीआई ने अपराध दर्ज किया है वहीं अमगांव ओसीएम में १७ करोड़ के कोयले के शार्टेज के मामले में भी अधिकारियों पर अपराध दर्ज किया जा चुका है वहीं एक अन्य मामले में भूतपूर्व सैनिक सुरक्षा एजेंसी मेसर्स ध्ुा्रवभाई प्राईवेट लिमिटेड को १.८२ करोड़ के बोगस भुगतान के मामले में भी अपराध दर्ज कर इसकी भी जांच की जा रही है सोमवार को सीबीआई टीम ने अमेरा,अमगांव ओसीएम के साथ महाप्रबंधक कार्यालय में संबंधित दस्तावेजों की जांच की.
सीबीआई टीम ने अमेरा खदान के पूर्व प्रबंधक एसके बाल के विश्रामपुर स्टेट बैंक स्थित लाकर की जांच की लाकर को पूर्व में सीबीआई टीम ने सील कर दिया था सीबीआई टीम देर शाम तक बैंक के लाकर की जांच में जुटी रही सीबीआई टीम ने जहां मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है,वहीं स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश पांडेय ने कहा कि पूर्व अमेरा प्रबंधक एसके बाल के स्टेट बैंक के लाकर को सीबीआई ने सील किया था,जिसे आज खोलकर टीम जांच कर रही है लाकर में क्या मिला? इस संबंध में श्री पांडेय ने कोई जानकारी नहीं दी.

No comments:

Post a Comment