Sunday, June 7, 2015

इंद्रावती स्ट्रक्चर का काम जस का तस निर्माण कर रही एजेंसियों के आपसी विवाद

इंद्रावती स्ट्रक्चर का काम जस का तस निर्माण कर रही एजेंसियों के आपसी विवाद 




Click here to enlarge image

















जगदलपुर (ब्यूरो) ओड़िशा में इंद्रावती नदी में जल बंटवारे के लिए इंद्रावती नदी में निर्माणाधीन कंट्रोल स्ट्रक्चर का निर्माण चालू गैरमानसून सीजन में स्ट्रक्चर निर्माण कर रही एजेंसियों के आपसी विवाद की भेंट चढ़ गया है.
चालू सीजन में १० दिन ही काम हो पाया था कि ठेकेदारों के बीच आपसी मनमुटाव व एक मजदूर की मौंत की घटनाओं ने काम पर ब्रेक ही लगा दिया इसके बाद से स्थिति यह है कि इंद्रावती नदी में स्ट्रक्चर निर्माण के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं ठेकेदार ने भी चालू गैरमानसून सीजन के बचे हुए सात आठ दिन में काम कराने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन मंत्री व तत्कालीन सचिव का ओड़िशा दौरा भी इंद्रावती नदी में स्ट्रक्चर का काम शुरू नहीं करा सका दूसरी ओर जोरा नाला में स्ट्रक्चर निर्माण की गति भी धीमी पड़ गई है इसकी वजह हाल के दिनों में हुई बारिश बताई जा रही है स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का काम करा रहे ओड़िशा कंसट्रक्शन कार्पोरेशन के जैपुर डिवीजन के सीनियर मैनेजर समीर गणनायक का इंद्रावती नदी में स्ट्रक्चर निर्माण बंद होने के बारे में कहना है कि उनके द्वारा लगातार ठेकेदार को कहा जा रहा है पर वह काम नहीं कर पा रहा है ि;/ॅ।;ॅ।बताया गया कि उसे मजदूर नहीं मिल रहे हैं उन्होंने बताया कि ठेकेदार को इसे लेकर नोटिस भी जारी किया जा चुका है इधर जोरा नाला में स्ट्रक्चर निर्माण की प्रगति के बारे में श्री गणनायक ने बताया कि शीट पाईलिंग का काम पूरा हो गया। 
कांक्रीट का काम चल रहा है करीब ४५ फीसदी काम पूरा होने का दावा करते हुए ओ़िड़शा कंसट्रक्शन कार्पोरेशन के सीनियर मैनेजर ने बताया कि अगले साल जोरा नाला में स्ट्रक्चर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा 
जगदलपुर जोरा नाला में स्ट्रक्चार निर्माण का काम हुआ धीमा।
ठेकेदार को नहीं मिल रहे मजदूर, अधिकारी भी चुप.
जोरा नाला में स्ट्रक्चर निर्माण का काम हुआ धीमाजल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने १३ मई को ओड़िशा जाकर इंद्रावती नदी जल बंटवारे के लिए निर्माणाधीन कंट्रोल स्ट्रक्चर के निर्माण की प्रगति देखी थी उनके पहले इसी साल फरवरी में तत्कालीन जल संसाधन सचिव गणेश शंकर मिश्रा ने भी ओड़िशा का दौरा इसी संदर्भ में किया था मंत्री और सचिव के दौरे के बाद जोरा नाला में स्ट्रक्चर निर्माण के काम में प्रगति तो आई पर इंद्रावती नदी में कंट्रोल स्ट्रक्चर का निर्माण जैसे पहले ठप था वैसा ही आज भी बना हुआ है लगातार दबाव के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा काम नहीं कराया जा रहा है ओड़िशा के जल संसाधन सचिव व प्रमुख अभियंता ने भुवनेश्वर में इंद्रावती और जोरा नाला में काम कर रहे दोनों ठेकेदारों तथा ओसीसी व जलसंसाधन विभाग के इंजीनियरों को बुलाकर समझाइश दी थी पर इस दबाव का भी आंशिक असर ही पड़ा हैइंद्रावती में कंट्रोल स्ट्रक्चर का काम शीघ्र शुरू करने संबंधित एजेंसी को पत्र लिखा गया है काम की रफ्तार चालू गैरमानसून सीजन में नहीं के बराबर रही है जोरा नाला में काम की प्रगति अच्छी है
एसके गणनायक,सीनियर मैनेजर ओड़िशा कंसट्रक्शन कार्पोरेशन।

No comments:

Post a Comment