Friday, June 5, 2015

377 एकड़ जमीन सेना को सौंपने का आदेश[ बिलासपुर का चकरभाठा ]

377 एकड़ जमीन सेना को सौंपने का आदेश[ बिलासपुर का चकरभाठा ]

Posted:   Updated: 2015-06-05 10:57:02 ISTBilaspur : Order of army 377 acres handing
चकरभाठा में रक्षा मंत्रालय ने सैनिक छावनी बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। करीब बारह सौ एकड़ जमीन को जिला प्रशासन सेना के सुपुर्द करेगी।
बिलासपुर. चकरभाठा में सेना को 377 एकड़ जमीन को देने का आदेश दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव नई दिल्ली में 8 जून को सैनिक छावनी के अब तक के हुए कार्यों की समीक्षा करेंगे। चकरभाठा में सेना के जवान पांच किलोमीटर के दायरे को कंटीले तारों से घेरने की तैयारी कर रहे हैं।
चकरभाठा में रक्षा मंत्रालय ने सैनिक छावनी बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। करीब बारह सौ एकड़ जमीन को जिला प्रशासन सेना के सुपुर्द करेगी। इसके साथ ही इस छावनी के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सेना और आम नागरिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विमानतल बनाने की योजना है।
बैठक में होगी समीक्षा
रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव नई दिल्ली में 8 जून को सुबह 11 बजे बैठक लेंगे। इस बैठक में चकरभाठा के सैनिक छावनी को लेकर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
- See more at: http://www.patrika.com/news/chhattisgarh/bilaspur-order-of-army-377-acres-handing-1046819/#sthash.s7dBf00R.dpuf

No comments:

Post a Comment