पुलिस ने पहले पीटा, फिर तीनों युवकों पर दाग दीं गोलियां
अरलमपल्ली में मा��"वादी बताते हुए तीन युवकों की पुलिस गोली से मौत पर उनके परिजनों ��"र ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ की कहानी रचने का आरोप लगाया है
रायपुर. सुकमा के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरलमपल्ली में माओवादी बताते हुए तीन युवकों की पुलिस गोली से मौत पर उनके परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ की कहानी रचने का आरोप लगाया है। मारे गए दूधी भीमा, वेट्टी लच्छू और सोढ़ी मुया को गोली मारने की घटना की प्रत्यक्षदर्शी रहीं दूधी हिड़मे, दूधी देवे और दूधी जोगी ने बुधवार को बताया, मंगलवार को तीनों युवक साइकिल से धान कटाई के लिए खेत गए हुए थे। इसके बाद वे बाड़ी से छिंदरस निकाल रहे थे।
इस बीच सुरक्षा बल के जवान बड़ी संख्या में यहां पहुंचे। कुछ जवानों ने दूधी भीमा और वेट्टी को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी, जिसे देखकर मुया भागने लगा। मुया को भागता देखकर जवानों ने उस पर गोली दाग दी, जो उसकी पीठ पर लगी। इसके बाद जवानों ने दूधी और वेट्टी से मुया का शव उठाकर उनके साथ चलने के लिए कहा। शव लेकर जब वे पोलमपल्ली के अतुलपारा पहुंचे तो जवानों ने उन दोनों के सिर पर भी करीब से गोली दाग दी और तीनों के शव को वाहन में लादकर पोलमपल्ली थाना ले गए। यहां उन्हें माओवादियों की काली वर्दी पहना दी।
दोषी जवानों के खिलाफ जुर्म दर्ज हो-कुंजाम
कोंटा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने पुलिस के फर्जी मुठभेड़ की निंदा करते हुए मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा, मारे गए तीनों युवकों को माओवादियों से कोई लेना-देना नहीं था।
कोंटा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने पुलिस के फर्जी मुठभेड़ की निंदा करते हुए मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा, मारे गए तीनों युवकों को माओवादियों से कोई लेना-देना नहीं था।
कलक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन
इधर, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम की अगुवाई में मारे गए युवकों के परिजन और ग्रामीण बुधवार को जवानों और पुलिस अफसरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीओपी राजकुमार मिंज को ज्ञापन सौंपा। फिर कलेक्टोरेट पहुंचकर एक ज्ञापन डिप्टी कलक्टर आरएस सिरदार को सौंपा। इस दौरान आराधना मरकाम, पोडिय़ाम भीमा और अरलमपल्ली के उप सरपंच सोढ़ी हांदा मौजूद
इधर, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम की अगुवाई में मारे गए युवकों के परिजन और ग्रामीण बुधवार को जवानों और पुलिस अफसरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीओपी राजकुमार मिंज को ज्ञापन सौंपा। फिर कलेक्टोरेट पहुंचकर एक ज्ञापन डिप्टी कलक्टर आरएस सिरदार को सौंपा। इस दौरान आराधना मरकाम, पोडिय़ाम भीमा और अरलमपल्ली के उप सरपंच सोढ़ी हांदा मौजूद
No comments:
Post a Comment