Tuesday, November 3, 2015

पीएम मोदी जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं : अरूण शौरी

पीएम मोदी जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं : अरूण शौरी

Posted:IST   Updated:ISTPM Modi deliberately keeping silence on intolerance : Arun Shourie
उन्होंने कहा कि मोदी के व्यवहार ने उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी कम स्तर पर ला दिया है ��"र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नायक बनकर उभर रहे हैं
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "वैचारिक असहिष्णुता का सबसे अधिक शिकार" करार दिए जाने के एक दिन बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विनिवेश मंत्री रहे अरूण शौरी ने कहा है कि मोदी को असहिष्णुता के माहौल पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। शौरी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सोमवार को कहा कि मोदी को वैचारिक आधार पर असहिष्णुता का सबसे अधिक शिकार बताया जाना खतरनाक होगा और इससे उन्हें बदला लेने का मजबूत आधार मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी के व्यवहार ने उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी कम स्तर पर ला दिया है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नायक बनकर उभर रहे हैं। प्रसिद्ध वैज्ञानिकों, कलाकारों और साहित्यकारों तथा अन्य कई प्रमुख लोगों ने देश के माहौल पर चिंता जताई है और मोदी को दादरी की घटना के बाद लगातार ट्वीट करते रहना चाहिए था, लेकिन वह चुप्पी साधे हुए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ रहे हैं और उन्होंने संवैधानिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन नहीं किया है। वित्त मंत्री ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस, वाम दलों के साथ ही 2014 के चुनाव में हारने और भाजपा की जीत को बर्दाश्त नहीं कर सकने वाले दलों द्वारा मोदी पर सबसे अधिक हमला किया गया है।
उन्होंने अपने एक लेख में लिखा था कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उनके विरोधी विकास को अवरूद्ध कर रहे हैं तथा सरकार के खिलाफ अनाप शनाप प्रचार कर रहे
- f

No comments:

Post a Comment