अरबों नहीं खरबों में होगी वसूली
There will be billions of billions recovery
10/1/2014 6:43:39 AM
रायगढ़। सुप्रीम कोर्ट ने 93 से आवंटित कोल ब्लाकों को निरस्त कर दिया है। जिले के 15 कोलब्लाक इस फैसले की चपेट में आए हैं। ऎसे में कोर्ट की ओर से यह भी आदेश दिया गया है कि जिन खदानों में खनन का कार्य शुरू हो गया है उनके उत्पादन पर 295 रूपए प्रतिटन की दर से पेनाल्टी वसूली जाएगी।
ऎसे में यदि जिले के लिहाज से देखा जाए तो यहां पांच खदानों में कोयले का उत्पादन शुरू है। इन हालात में जो जुर्माना कोर्ट की ओर से तय किया गया है उसके अनुसार जो आकलन किया जा रहा है वह अरबों में नहीं खरबों में जा रहा है। हलंकि खनिज विभाग इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। जानकार इसके कयास लगा रहे हैं।
अभी तक कुछ भी पत्र नहीं मिला है। सर्वोच्च न्यायलय और शासन के आदेश के अनुसार इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसको कितना जुर्माना हो सकता है इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। फिलहाल जुर्माने के लिए आकलन करने की प्रक्रिया जारी है।
एसएस नाग, जिला खनिज अधिकारी
ऎसे में यदि जिले के लिहाज से देखा जाए तो यहां पांच खदानों में कोयले का उत्पादन शुरू है। इन हालात में जो जुर्माना कोर्ट की ओर से तय किया गया है उसके अनुसार जो आकलन किया जा रहा है वह अरबों में नहीं खरबों में जा रहा है। हलंकि खनिज विभाग इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। जानकार इसके कयास लगा रहे हैं।
अभी तक कुछ भी पत्र नहीं मिला है। सर्वोच्च न्यायलय और शासन के आदेश के अनुसार इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसको कितना जुर्माना हो सकता है इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। फिलहाल जुर्माने के लिए आकलन करने की प्रक्रिया जारी है।
एसएस नाग, जिला खनिज अधिकारी
No comments:
Post a Comment