देश की जनता को उसकी समझदारी को सलाम
नन्द कश्यप
एक और उपचुनाव के नतीजे आ गए,देश की जनता को उसकी समझदारी को सलाम.हार जीत तो लोकतंत्र मे होती रहती है लेकिन हरेक बार इतने छुपे फासिस्ट बेनकाब नहीं होते ,धन्य हैभाजपा का पूर्ण बहुमत मिलना और मोदी का प्रधानमंत्री बनना,अब तक जो लोग बाहर से बड़े सेकुलर और अपने को लोकतांत्रन्त्रिक परम्परा मे विश्वास करने वाले बुध्धिजीवी कहते थे,अचानक उनके भीतर का दकियानूसी हिन्दू जाग गया और उन्हे,योगी आदित्यनाथ,साक्षी महाराज आदी जैसो के बयानों मे मजा आ रहा था और वो उम्मीद लगाये बैठे थे कि भाजप क्लीन स्वीप करेगी,विपक्ष विहीन हिन्दू तानाशाही देश पर थोप दिया जाएगा,अफसोस उन तमाम रंगे सियारों के सपने जनता ने धो दिये,अब कोई सफाई दे रहा है कि योगी या साक्षी भाजपा मुख्यधारा के नहीं हैं या इसमें केन्द्र सरकार का कामकाज जिम्मेदार नहीं है,लेकिन जो लोग आरएसएस की कार्य प्रणाली को जानते हैं उन्हे मालूम है कि ये लोग हमेशा ही दोगला खेल खेलते रहे हैं,कुछ लोगों से कट्टर हिंसक तरीके से हिन्दू ध्रुवीकरण करवाते हैं और जाने माने नेताओं को चुप रहने का निर्देश दे रखते हैं,ध्रुवीकरण हो गया ,और जैसा इस बार लोकसभा चुनाव मे हुआ तो फिर और लोगों को खुलकर खेलने का निर्देश देते हैं,इस बार करपोरेट मीडिया साहित अन्य संस्थानों मे बैठे ऐसे कथित लोगों को जनता ने पहचान लिया है.फिर से ये बेशर्मी से कह रहे हैं कि मोदी जी विकास के मुद्दे पर काम कर रहे हैं,परन्तु ये यह नहीं बतलाते कि भाजपा अध्यक्ष ने तो क्लीन स्वीप और दंगों को जोड कर बयान दिया था,प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कट्टर और हिंसक हिन्दू उग्रवादियों के बयानों पर एक शब्द क्यों नहीं बोले,धीरे धीरे इस देश कि समूची जनता को समझ मे आ जाएगा कि आज़ाद भरत कि ये सबसे झूठी और तानाशाह सरकार है,जिसे उखाड फेंकना है .
No comments:
Post a Comment