Thursday, May 21, 2015

मेरी लड़ाई जनता के लिए मगर पुलिस नक्सली बताने पे उतारू -सोनी सॉरी आप नेता


मेरी लड़ाई जनता के लिए मगर पुलिस नक्सली बताने पे उतारू -सोनी सॉरी आप नेता

मेरी लड़ाई जनता के लिए मगर पुलिस नक्सली समर्थक बताने पर उतारूःसोनी

खखखभ-॥-आप नेत्री ने पुलिस पर लगाया आरोपखखखभ-॥-आदिवासियों की जमीन हड़पने की हो रही साजिश


Click here to enlarge image
दंतेवाड़ा(ब्यूरो) आप नेत्री सोनी सोढ़ी ने पुलिस पर उन्हें मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि आदिवासियों पर ज्याददती के खिलाफ वह लड़ रही है, लेकिन पुलिस उन्हें नक्सली समर्थक बताने पर उतारू है ि;/ॅ।;ॅ।आप नेत्री के मुताबिक अगर वह नक्सली समर्थक होती तो उनके पिता नक्सलियों की गोली से जख्मी नहीं होते खेती करने पर नक्सलिय प्रतिबंध क्यों लगाते ?उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के नाम पर सरकार द्वारा आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है सरकार अगल मसले पर गंभीर होती तो बस्तर में आज परिस्थितियां कुछ और होती समर्पण नीति पर भी आप नेत्री ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि हार्डकोर नक्सली कमलेश को छोड़कर इससे पूर्व जितने भी समर्पण हुए हैं वे सभी फर्जी है नक्सली मामलों में गिरफ्तारियों पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा आप नेत्री ने कहा कि पिछले दो माह में न्याय व्यवस्था से नक्सली मामलों में जेलों में निरूद्घ ग्रामीणों को उन्होंने रिहाई दिलाई है ि;/ॅ।;ॅ।सोनी ने कहा कि बस्तर में व्याप्त समस्या का हल गोली नहीं है शांति के लिए दो पक्षों में वार्ता एक सशक्त माध्यम है पत्रकारों के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि अगर बस्तर में शांति बहाली के लिए मध्यस्थता की बात आती है और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उन्हें भी अवसर दिया जाता है तो वे पीछे नहीं हटेंगी इस दौरान आम आदमी से जुड़े अरविंद कुमार, रोहित आर्य, सुकुलधर नाग, निर्वाण अब्बास, विपिन भारद्वाज, संजय पंत, समीर खान उपस्थित थे ि;/ॅ।;ॅ।दंतेवाड़ा पत्रवार्ता को संबोधित करती आप नेत्रीखखखभ-॥-आप नेत्री ने पुलिस पर लगाया आरोपि;/ॅ।;ॅ।खखखभ-॥-आदिवासियों की जमीन हड़पने की हो रही साजिश
imageview

No comments:

Post a Comment