मुस्लिमों से सौतेला व्यवहार निंदनीय एवं अक्षम्य-कांग्रेस
रायपुर। दिनांक 29/05/2015। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, अब्दुल हमीद हयात, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हसन खान तथा प्रदेश कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष हाजी शेख नाजिमुद्दीन ने एक संयुक्त बयान में मुबई की एक हाऊसिंग सोसायटी द्वारा सुश्री मिस्बाह कादरी नामक सोसायटी की ही महिला किरायेदार से घर खाली केवल इसलिए करवाया क्योंकि वह मुसलमान है। सेक्युलर देश के लिए यह एक अप्रजातांत्रिक, अमानवीय एवं कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है। इस देश में सभी धर्म एवं समाज के लोगों को भारतीय संविधान में बराबरी का अधिकार एवं दर्जा दिया है। महाराष्ट्र सरकार इस गैरवाजिब कृत्य की निष्पक्ष जांच करवाये तथा दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही को वक्त का तकाजा निरूपित किया है।
कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से इस विषय पर तत्काल प्रतिक्रिया की मांग की है। तथा अपेक्षा की है कि महाराष्ट्र सहित देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों में अल्प संख्यकों के साथ दुराव, वैमन्स्यता एवं घृणा का रवैया देश को पुनः विभाजन की ओर ले जाने साम्प्रायिक दलों, संगठनों एवं संस्थाओं का देशद्रोही षडयंत्र है, जो निंदनीय एवं अक्षम्य मानसिकता को दर्शाता है। यह देश सभी का है। जिसमें देश को खंडित करने की सोच रखने वाले साम्प्रादायिक दल एवं संगठन कभी सफल नहीं होंगे। हम सब एक हैं और एक रहेंगे।
इकबाल अहमद रिजवी
पूर्व प्रवक्ता
No comments:
Post a Comment