Tuesday, May 26, 2015

छत्तीसगढ़: पॉवर प्लांट में ब्लॉस्ट

छत्तीसगढ़: पॉवर प्लांट में ब्लॉस्ट

Monday, May 25, 2015
[सीजीखबर]
A A

Print Friendly
विस्फोट
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पावर प्लांट में ब्लास्ट होने से आदे घंटे बिजली बंद रही. छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर जनरेशन कंपनी कोरबा पूर्व के डीएसपीएम पॉवर प्लांट के स्विच यार्ड में रविवार की रात अचानक 132 केवीए सप्लाई लाइन का सिटी बस्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद आग लगने से आधे घंटे पुरे कोरबा शहर में ब्लैक आउट की स्थिति रही. आग लगने की जानकारी लगते ही तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
ब्लॉस्ट होने से आसपास जोरदार आवाज लोगो ने सूनी. घटना कि जानकारी लगते ही डीएसपीएम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने बिजली लाईन बहाल किया गया.
घटना से कोरबा, जमनीपाली, बांगो की बिजली व्यवस्था भी कुछ देर के लिये प्रभावित हुई. आग लगने से वितरण कंपनी को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगया जा रहा हैं.

No comments:

Post a Comment