तमनार के गारे ब्लॉक में लगातार 15 दिन से आग सुलग रही हैं ,इसे तुरंत रोके प्रशाशन।[रिपोर्ट रिन चिन ]गारे IV-1,2,3 में। 15 दिन बाद भी आग की रोकथाम के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुईरायगढ़ की तहसील तमनार के कोयला ब्लॉक गारे IV-1,2।, 3नगरमूडा जांजगीर कोसमपाली सरसमाल के खदानों में लगातार पिछले 15 दिनों से आग सुलग रही हैं ,गॉव के लोग पूर्व में भी 1-02 मई को कलेक्टर-एसडीएम खनन अधिकारी और डीजीएमएस को शिकायत भी की है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई हैं ।7 -8 मई को अखबारों में भी भी खबर छपी थी और कलेक्टर, एसडीएम का बयान था की गंभीर गंभीर मामले में तुरंत कार्यवाही की जाएगी ,अभी 10 दिन बाद भी कोई कार्यवाही कुछ नहीं हुई है,डोंगामुला और तुला के आसपास के डम्प में हबी आग सुलग रही हैं ,जिसके कारण हवा में रख उड़ रही हैं ,गॉव के लोग हैरान है की प्रशासन मामले को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा हैं।खदान जिंदल कंपनी की थी। खदान निरस्त होने के बाद ये खदान कोल इंडिया की देखरेख में हैं। इसलिए अभी तक कोई कार्यवाही नही की हुई हैंतमनार में फिर ये उभर के आ रहा हैं यहाँ खनन कार्य सभी पर्यावरण के नियमो को ताक पे रख के काम किया जा रहा था। मैं और अभि भी गॉव में है और आग प्रभाव से झुलस रहे हैं। [रिन चिन ]21 मई 2015
This Blog is dedicated to the struggling masses of India. Under the guidance of PUCL, Chhattisgarh, this is our humble effort from Chhattisgarh to present the voices of the oppressed people throughout India and to portray their daily struggles against the plunder and pillage that goes on against them throughout the country.
Thursday, May 21, 2015
तमनार के गारे ब्लॉक में लगातार 15 दिन से आग सुलग रही हैं ,इसे तुरंत रोके प्रशाशन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment