मोदी सरकार के एक साल पूरे, लेकिन यहां नहीं बीते बुरे दिन
Posted:2015-05-27 10:05:29 IST Updated: 2015-05-27 10:05:29 IST
मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर विकास के तमाम दावों के बीच छत्तीसगढ़ की इन दो तस्वीरों में गहरी खाई नजर आ रही है।
रायपुर. मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर विकास के तमाम दावों के बीच छत्तीसगढ़ की इन दो तस्वीरों में गहरी खाई नजर आ रही है। दोनों ही तस्वीरें उन इलाकों की हैं, जो प्राकृतिक संपदा से भरपूर हैं। एक जगह आयरन ओर का भंडार है तो दूसरी ओर कोयले का। कांकेर के अंतागढ़ में रावघाट परियोजना से आयरन ओर की ढुलाई के लिए बिछाई जा रही रेल लाइन की सुरक्षा में तैनात जवान। यह प्रोजेक्ट 30 साल पुराना है।
उधर, कोयले की खान रायगढ़ में धरमजयगढ़ के कापू गांव में तपती दोपहरी में अपने बच्चों को लेकर सफर करता ग्रामीण। इन दोनों जगहों पर सुविधाओं के नाम पर ऐसा कुछ भी नहीं है, जिस पर गर्व किया जा सके। इन जगहों की गरीबी दिल दहला देने वाली है। मोदी राज के अच्छे दिनों का जायजा लेने अंतागढ़ निकले हमारे फोटो जर्नलिस्ट नाहिद शेख और रायगढ़ में हमारे संवाददाता राजकुमार सोनी ने ये तस्वीरें कैद कीं।
No comments:
Post a Comment