Saturday, May 30, 2015

भूख से एक और मौत हो गई इस खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है

भूख से एक और मौत हो गई इस खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है 

अफसरों को सफाई देने में जुटा स्वास्थ्य अमला

अंबिकापुर में भूख से मौत को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं पेंड्रा में भूख से एक और मौत हो गई इस खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है प्रभारी कलेक्टर ने सीएमएचओ व बीएमओ से जानकारी मांगी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसर अब अधेड़ की मौत पर सफाई दे रहे हैंबिलासपुर/पेंड्रा (निप्र) मरवाही विधायक अमित जोगी अंबिकापुर में भूख से बच्चे की मौत को लेकर अनशन कर रहे हैं और कांग्रेसी इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं वहीं, विधायक अमित जोगी के निर्वाचन क्षेत्र पेंड्रा में भी भूख से अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है भूख से अधेड़ की मौत होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है शुक्रवार को प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सीएमएचओ व बीएमओ से मामले की जानकारी ली साथ ही उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट मंगाई है स्वास्थ्य विभाग का अमला अब इस मामले में सफाई देने में जुट गया है कहा जा रहा है कि अधेड़ की मौत भूख से नहीं, बल्कि लू लगने से हुई है मालूम हो कि बीते बुधवार दोपहर करीब ३ बजे पेंड्रा के सारथी मोहल्ले में करीब ५० वर्षीय अधेड़ बेहोशी की हालत में पड़ा था जानकारी मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति गणेश जायसवाल ने वहां पहुंचंकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं उन्होंने ऑटो मंगाकर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां स्टे्रचर पर रखने के बाद उसकी मौत हो गई इस मामले की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है पुलिस की उपस्थिति में डॉ. हेमंत तंवर ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के पेट में अनाज का एक दाना नहीं था डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है उन्होंने शव का बिसरा परीक्षण कराने की सलाह दी है

दूसरे दिन भी नहीं हो सकी पहचान पेंड्रा थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक कौन और कहां का है, इसकी पतासाजी की जा रही है, लेकिन अब तक पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पाई है पुलिस को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी है रिपोर्ट मिलने पर ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा मृतक की पहचान करने के लिए उसकी तस्वीर को आसपास के थानों में भेजी गई है साथ ही कपड़ों को भी थाने में सुरक्षित रखा गया है

प्रभारी कलेक्टर ने सीएमएचओ व बीएमओ से मांगी जानकारी


Click here to enlarge image
अंबिकापुर में भूख से मौत को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं पेंड्रा में भूख से एक और मौत हो गई इस खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है प्रभारी कलेक्टर ने सीएमएचओ व बीएमओ से जानकारी मांगी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसर अब अधेड़ की मौत पर सफाई दे रहे है

बिलासपुर/पेंड्रा (निप्र) मरवाही विधायक अमित जोगी अंबिकापुर में भूख से बच्चे की मौत को लेकर अनशन कर रहे हैं और कांग्रेसी इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं ि;/ॅ।;ॅ।वहीं, विधायक अमित जोगी के निर्वाचन क्षेत्र पेंड्रा में भी भूख से अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है भूख से अधेड़ की मौत होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है शुक्रवार को प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सीएमएचओ व बीएमओ से मामले की जानकारी ली साथ ही उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट मंगाई है स्वास्थ्य विभाग का अमला अब इस मामले में सफाई देने में जुट गया है कहा जा रहा है कि अधेड़ की मौत भूख से नहीं, बल्कि लू लगने से हुई है मालूम हो कि बीते बुधवार दोपहर करीब ३ बजे पेंड्रा के सारथी मोहल्ले में करीब ५० वर्षीय अधेड़ बेहोशी की हालत में पड़ा था जानकारी मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति गणेश जायसवाल ने वहां पहुंचंकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं ि;/ॅ।;ॅ।उन्होंने ऑटो मंगाकर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां स्टे्रचर पर रखने के बाद उसकी मौत हो गई इस मामले की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है पुलिस की उपस्थिति में डॉ. हेमंत तंवर ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के पेट में अनाज का एक दाना नहीं था डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है उन्होंने शव का बिसरा परीक्षण कराने की सलाह दी है
पेंड्रा में भूख से अधेड़ की मौत पर मचा हड़कंपि
भूख से मौत मामले में मैंने संबंधित सीएमएचओ और एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है सीएमएचओ का कहना है कि खाली स्टमक होने का मतलब भूख से मौत होना नहीं होता संभवतः उसकी मौत लू लगने से हुई है हमने उससे लिखित में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है मैंने अपनी तरफ से इस मामले में रिपोर्ट मंगाई है, शासन स्तर से मुझे कोई निर्देश नहीं मिले हैं ि;/ॅ।;ॅ।-रानू साहू, प्रभारी कलेक्टरदूसरे दिन भी नहीं हो सकी पहचान।
पेंड्रा थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक कौन और कहां का है, इसकी पतासाजी की जा रही है, लेकिन अब तक पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पाई है पुलिस को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी है रिपोर्ट मिलने पर ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा मृतक की पहचान करने के लिए उसकी तस्वीर को आसपास के थानों में भेजी गई है साथ ही कपड़ों को भी थाने में सुरक्षित रखा गया है 

No comments:

Post a Comment