अदाणी को ५ हजार करोड़ का लोन देगा एसबीआई
रिजर्व बैंक की शर्तसमूह की कंपनियों को मिलेंगे १५,००० करोड़ रुपए
मुंबई (एजेंसी) भारतीय स्टेट बैंक ने अदाणी पावर की सहायक कंपनी अदाणी पावर महाराष्ट्र (एपीएमएल) और अदाणी पावर राजस्थान (एपीआरएल) को ५,००० करोड़ रुपए लोन देने के लिए सहमति जताई है एसबीआई अदाणी की इन कंपनियों को ५/२५ स्कीम के तहत लोन देगी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई ने हाल ही में एक प्रस्ताव मंजूर किया है इसके तहत कुछ बैंक मिलकर अडाणी समूह की कंपनियों को १५,००० करोड़ रुपए का लोन देंगे, जिनमें अकेले एसबीआई का योगदान ५,००० करोड़ रुपए का होगा आईडीबीआई भी इसमें कुछ योगदान कर सकता है इससे पहले जब प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे, तो एसबीआई और अडाणी समूह प्रमुख गौतम अडाणी के बीच ६,००० करोड़ रुपए के लोन पर सहमति बनी थी, जिस पर बहुत हंगामा हुआ था ि;/ॅ।;ॅ।१२ फीसदी से ज्यादा होगी ब्याज दर : एसबीआई जो लोन देगा, उसमें से २,९०० करोड़ रुपए एपीएमएल और २,१०० करोड़ रुपए एपीआरएल को १२ फीसदी से थोड़ी ज्यादा ब्याज दर पर मिलेंगे रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई लोन चुकाने की अवधि १० साल से बढ़ाकर १९ साल करने पर भी सहमत हो गया है ि;/ॅ।;ॅ।घाटे में चल रहीं हैं कंपनियां : अडाणी ग्रुप की कंपनियों एपीएमएल और एपीआरएल को वित्त वर्ष २०१४ में नुकसान उठाना पड़ा है एपीएमएल को ६४६ करोड़ रुपए और एपीआरएल को २८५ करोड़ रुपए का घाटा हुआ इस वजह से अडाणी ग्रुप की इन कंपनियों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया ि;/ॅ।;ॅ।रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक वित्त वर्ष २०१४ में अडाणी ग्रुप की सहायक कंपनियों का कारोबार पिछले साल से २७.५ फीसदी अधिक १९,६९४ करोड़ रुपए रहा दिसंबर २०१४ से आरबीआई ने इस शर्त पर बैंकों को मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए फिर से लोन देने की अनुमति दी है कि प्रोजेक्ट्स से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू हो गया हो
| ||
This Blog is dedicated to the struggling masses of India. Under the guidance of PUCL, Chhattisgarh, this is our humble effort from Chhattisgarh to present the voices of the oppressed people throughout India and to portray their daily struggles against the plunder and pillage that goes on against them throughout the country.
Tuesday, May 19, 2015
अदाणी को ५ हजार करोड़ का लोन देगा एसबीआई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment