Saturday, May 23, 2015

रावघाट टाउनशिप नारायणपुर में बनाने का विरोध

रावघाट टाउनशिप नारायणपुर में बनाने का विरोध


अंतागढ़ (निप्र) रावघाट टाउनशिप के मुद्दे को लेकर एक फिर राजनीति गरमा गई है नारायणपुर में टाउनशिप बनाने की चर्चा को लेकर क्षेत्रवासियों में बीएसपी के प्रति भारी आक्रोश है इसी के चलते गुरुवार को अंतागढ़ में विधायक भोजराज नाग एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम की उपस्थिति बैठक हुई स्थानीय वन विभाग के विश्रामगृह में हुई इस बैठक में उपस्थित सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने बीएसपी पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए नारायणपुर में टाउनशिप बनाने का विरोध किया इस दौरान आगे के आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गईि;बैठक के दौरान बीएसपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि जब कांकेर जिले में स्थित रावघाट खदान से उत्खनन किया जा रहा है, तब पड़ोसी जिले नारायणपुर में टाउनशिप बनाने की पहल नहीं की जानी चाहिये यदि ऐसा होता है इसका विरोध सड़क पर उतरकर किया जाएगा अंतागढ़ क्षेत्रवासी अपने इस हक को दूसरे जिले में नहीं जाने देंगे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि नारायणपुर में टाउनशिप का निर्माण किया जाता है, तो इससे अंतागढ़ क्षेत्र का विकास रुक जायेगा कनेरा गांव में टाउनशिप के निर्माण को लेकर बीएसपी प्रबंधन द्वारा कार्यवाही आगे बढ़ने को लेकर बैठक में उपस्थित विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीएसपी के अधिकारियों से टेलीफोन पर चर्चा भी की बैठक में इस मुद्दे को लेकर आगे किए जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष संजय ध्रुव, उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, जनपद उपाध्यक्ष अनिल चंदेल, मुकेश ठक्कर, कांति नाग, दुर्गेश ठाकुर, इन्द्रदेव खापर्डे, अमल नरवास आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment