भोपालपटनम में हजारों आदिवासी उतरे सड़क पर
भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करने और पोलावरम बांध का निर्माण रोकने समेत १३ सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भोपालपटनम बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के ३५ ग्राम पंचायतों के हजारों आदिवासियों ने शुक्रवार को १३ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपाजिसमें प्रमुख रूप से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश रद्द करने और पोलावरम बांध का निर्माण रोकने सहित अन्य मांगें की गई है ि;/ॅ।;ॅ।किसान मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्र सदानंद तथा सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चिन्नाबाई के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में पंच-सरपंच सहित दस हजार से अधिक ग्रामीण शामिल हुए शुक्रवार को सुबह से ही ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे चिलचिलाती धूप में दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय सद््भावना भवन से रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए दोपहर दो बजे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया
क्या है ग्रामीणों की मांगें : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम तहसीलदार उदय राज को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश रद््द करने तथा पोलावरम डेम का निर्माण कार्य बंद करने की मांग की है वहीं ज्ञापन में कहा गया है कि बेगुनाह ग्रामीणों को वारंटी नक्सली बता कर गिरफ्तार करना बंद किया जाए और साथ ही जेल में बंद तमाम आदिवासियों को रिहा किया जाए यह भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा कानून को वापस लिया जाए महंगाई कम हो, बीजापुर को हवाई पट््टी नहीं अस्पताल, कॉलेज, स्कूल, बिजली चाहिएइसके अलावा सिंचाई सुविधा के लिए तालाब चेक डेम निर्माण , युक्ति- युक्तिकरण के नाम पर स्कूलों को बंद न करने,अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में खून, पेशाब जांच की सुविधा और एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने, सेटअप के मुताबिक अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टॉफ व डॉक्टर उपलब्ध कराने, राशन दुकानों में गुणवत्ताहीन चावल व नमक की आपूर्ति बंद करने और वनोपजों का वाजिब मूल्य दिलाने की मांग की गई है
No comments:
Post a Comment