Thursday, September 15, 2016

बस्तर के आदिवासी मुख्यमंत्री से नफरत करते हैं ,


बस्तर के आदिवासी मुख्यमंत्री से नफरत करते हैं ,
*****
कल छतीसगढ़ के शहर जगदलपुर मे एक रैली होगी ၊
इस रैली का आयोजन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया है
बस्तर के आदिवासी मुख्यमंत्री से नफरत करते हैं ,
क्योंकि मुख्यमंत्री रमन सिंह आदिवासियों की जमीने छीन रहा है ,
आदिवासियों की ज़मीने छीनने के लिये पुलिस को और अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया है ၊
पुलिस और सैन्य बल आदिवासियों पर अत्याचार करते हैं ၊
पुलिस और सैन्य बल , आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं ,
निर्दोष आदिवासियों को जेलों में ठूंस देते है ,
आदिवासी बच्चों की हत्यायें कर देते हैं ,
रमन सिंह कम्पनियों से रिश्वत लेता है ,
बदले मे कम्पनियों को आदिवासियों की ज़मीनें कम्पनियों को देता है ,
रमन सिंह का बेटा रिश्वत का पैसा पनामा टापू और स्विस बैंक मे जमा करता है ,
इस बात के सबूत सरेआम हो चुके हैं ,
लेकिन अब बस्तर के आदिवासी डर नहीं रहे है ,
पुलिस के जुल्मों के खिलाफ आदिवासी बड़ी बड़ी रैलियां कर रहे हैं ,
सोनी सोरी , मानवाधिकार कार्यकर्ता , निडर वकील , निष्पक्ष पत्रकार आदिवासियों के संघर्ष का साथ दे रहे हैं ,
इस सब से छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री रमन सिंह बुरी तरह डर गया है ၊
अपना डर छिपाने के लिये रमन सिंह कल रैली कर रहा है ၊
रैली में नकली भीड़ दिखाने के लिये रमन सिंह ने पुलिस को ठेका दिया है ,
पुलिस अधिकारियों ने गांव के सरपंचों को बुला कर धमकी दी है ,
हर सरपंच को 3OO गांव वालों को जबरदस्ती लेकर आने का ठेका दिया गया है ,
जो सरपंच भीड़ लेकर नहीं आयेगा उसे फर्जी नक्सली मामले में फंसा कर जेल मे डाल दिया जायेगा ၊
खुशी की बात है कि आदिवासियों के संघर्ष से रमन सिंह डर रहा है ,
इससे सिद्ध हो रहा है कि छत्तीसगढ़ मे भाजपा के अत्याचारी और भ्रष्ट राज का अन्त होने वाला है ၊
छत्तीसगढ़ के हालात बदलने वाले हैं ၊

*हिमांशु कुमार*

No comments:

Post a Comment