Friday, September 23, 2016

धान की फसल को पॉकलेन मशीन से रौंदा










रायगढ़ : रेल कॉरिडोर बनाने के लिए एसडीएम के निर्देश पर धान की फसल को पॉकलेन मशीन से रौंद दिया गया है. बताया जा रहा है कि घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कटंगडीह में रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है.

एक पॉकलेन मशीन से लोबोराम, कुस्टोराम, भगवतिया, किर्तन, कालाचंद कोलता सहित अन्य किसानों के खेतों में लहलहाती फसल को रौंद दिया गया है. राजस्व अमला, पुलिस विभाग और ठेकेदार की मौजूदगी में फसल को बर्बाद कर दिया गया.

किसानों ने फसल को नुकसान नहीं पहुंचाने की गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों ने किसानों की एक ना सुनी. प्रभावित 21 किसानों का आरोप है कि कार्रवाई करने के पहले उन्हें ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही लिखित तौर पर प्रशासन के द्वारा कोई नोटिस दी गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि घरघोड़ा से धरमजयगढ़ तक रेल कॉरिडोर में 45 ग्रामों के भूमि का अधिग्रहण किया गया है. लेकिन एक भी किसान को मुआवजा नहीं दिया गया है. इस कारण किसानों ने अपनी खेतों में धान की बुवाई की है. प्रशासन की इस कार्रवाई से किसान आक्रोशित है.

No comments:

Post a Comment