Friday, December 19, 2014

कोल अध्यादेश का देश सारे देश में विरोध होगा , सीबीए की मुहीम में एक जुटता , बृंदा करात


कोल अध्यादेश  का सारे  देश में विरोध होगा , सीबीए  की मुहीम में  एक जुटता , बृंदा करात 





कोल अध्यादेश के खिलाफ छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन की मुहिंम मे अपना समर्थन व्यक्त करते हुये माकपा की वरिष्ठ नेता ब्रन्दा करात और माकपा पोलिट ब्यूरो के सदस्य वरदराजन ने आज बिलासपुर मे पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा की कार्पोरेट के लाभ के लिये लाये गये कोल अध्यादेश का हमारी पार्टी विरोध करती  हैं ,पूरे देश मे इसके खिलाफ  ट्रेडयूनियन आंदोलन मे भी जा रही हीं ,इससे आदिवासियो के जीने केअधिकार पे भी हमला हैं ,हम राज्य सभा लोकसभा और सडको पे अन्य स्नघटनो के साथ आंदोलन भी कर र्रहे हैं ,
23 दिसंबर को बिलासपुर मे इस अध्यादेश के खिलाफ विशाल सम्मेलन के समय खुद के ना आ पाने की वजह बताते हुये कहा की उस दिन हमारी पार्टी के पोलिट ब्यूरो की मीटिंग के कारण मे नहीं आ पा र्ही हूँ , लेकिन ऐसे आंदोलन के साथ हमारी एक जुटता है , 
प्रेस सम्मेलन मे नन्द कश्यप ,आलोक शुक्ला के साथ अन्य आंदोलन से साथी भी उपस्थित थे ,

No comments:

Post a Comment