Wednesday, December 31, 2014

२ जनवरी को बूडा तालाब रायपुर धरना स्थल पर दोपहर 2 2 बजे से 5 तक ,आमंत्रण


 २ जनवरी को बूडा तालाब रायपुर  धरना स्थल पर दोपहर 2  2  बजे से 5  तक  ,आमंत्रण 

साथियों जोहार !

जेसा आप सभी जानते हे की मोदी सरकार ने कार्पोरेट के साथ अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उनके मुनाफे के लिए कार्य करते हुए एक और जन विरोधी निर्णय लिया हे I मोदी सरकार के दुवारा भू अधिग्रहण कानून को अध्यादेश के माध्यम से सशोधित किया हे, जिसमे रक्षा, औधोगिक कोरिडोर, ग्रामीण आधारभूत संरचना, बिजली, प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के लिए भू अधिग्रहण के लिए 70 प्रतिशत भू स्वामियों की सहमती तथा सामाजिक प्रभाव अध्यन के प्रावधान को हटाया गया हे , साथ ही अध्यादेश के माध्यम से  इन प्रयोजनों के लिए बहु फसली जमीन के अधिग्रहण की अनुमति भी दे दी गई हे I

कोयला खदानों  के आवंटन के लिए लाये गए जन विरोधी अध्यादेश के बाद भू अधिग्रहण कानून में बदलाव के लिए लाया गया यह अध्यादेश न सिर्फ  गेर संवेधानिक हे बल्कि  जनतांत्रिक मूल्यों का भी  गला घोटता हे I यह  अध्यादेश बहुदलीय सहमती तथा संसदीय परम्पराओ का  भी मखोल उड़ाता हे जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए  I इस जन विरोधी अध्यादेश के विरोध में छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन प्रदेश के  अन्य जनतांत्रिक संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से  आगामी २ जनवरी को बूडा तालाब के पास धरना स्थल पर दोपहर 2  बजे से  सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगा और महामहिम राष्ट्रपति के नाम संविधान की रक्षा के लिए ज्ञापन प्रस्तुत करेगा I इस विरोध प्रदर्शन में आप सादर आमंत्रित हे I 

आप सभी साथियों से निवेदन हे की जो लोग रायपुर नहीं पहुच रहे हे वो अपने क्षेत्रों में जिलो में विरोध प्रदर्शन करे I 

भवदीय 
कामरेड नंदकुमार कश्यप  8458887358
रमाकांत बंजारे 99269943917
आलोक शुक्ला 9977634040               
छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन

No comments:

Post a Comment